भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,628 नए मामले, 617 मरीजों की मौत
Zee News
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 617 और लोगों ने जान गंवाई है. उनमें से 187 महाराष्ट्र और 187 लोगों की केरल में मौत हुई.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 38,628 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की तादाद 3,18,95,385 हो गई. जबकि 617 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,27,371 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 4,12,153 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 2,006 की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को वायरस का पता लगाने के लिए 17,50,081 सैंपलों की जांच की गई जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.More Related News