भारत में पर्याप्त है कोविड वैक्सीन की उत्पादन क्षमता, जानें-कितनी कंपनियां बना रहीं टीका?
AajTak
वैक्सीन के शॉर्टेज होने की भी कई खबरें आई हैं. ऐसे में यह जानकार आपको हैरत हो सकती है कि भारत में COVID-19 के कुल टीका उत्पादन करने की क्षमता तो देश के लिए पर्याप्त है ही, हम दूसरे देशों को निर्यात भी कर सकते हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच जाने के बाद अब कोविड-19 टीकाकरण पर जोर और बढ़ गया है. कोविड वैक्सीन के करीब 11 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वैक्सीन के शॉर्टेज होने की भी कई खबरें आई हैं. ऐसे में यह जानकार आपको हैरत हो सकती है कि भारत में COVID-19 के कुल टीका उत्पादन करने की क्षमता तो देश के लिए पर्याप्त है ही, हम दूसरे देशों को निर्यात भी कर सकते हैं. (फाइल फोटो: PTI) भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने हाल में एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी है कि सीरम द्वारा कोविशील्ड (Covishield) उत्पादन की क्षमता हर महीने 7 से 10 करोड़ डोज (यानी साल में 1.2 अरब डोज) की है. इसी तरह भारत बायोटेक द्वारा साल में करीब 15 करोड़ कोवैक्सीन (Covaxin) के उत्पादन की क्षमता है. हालांकि दोनों कंपनियां अपनी पूरी क्षमता का उत्पादन नहीं कर रहीं. (इलस्ट्रेशन: बंदीप सिंह) इसकी वजह यह है कि उन्हें इससे ज्यादा कमाई नहीं हो रही. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार पहले कोविशील्ड के एक डोज के लिए टैक्स सहित 210 रुपये दे रही थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर बिना टैक्स के 150 रुपये प्रति डोज कर दिया गया. यह लोगों को 250 रुपये में मिल रहा है, यानी करीब 100 रुपये लगाने वाले हॉस्पिटल के चार्ज और टैक्स में चले जाते हैं. (फाइल फोटो: PTI)More Related News
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.