भारत बायोटेक ने बताया राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को किस कीमत पर मिलेगी COVAXIN
Zee News
भारत बायोटेक ने शनिवार को राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भारत सरकार ने 1 मई से कोराना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के शुरुआत का ऐलान कर दिया है. तीसरे चरण में 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. 28 अप्रैल को कोविन एप्प के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन इस बार सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया जाएगा. सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य सरकारें वैक्सीन निर्माताओं से सीधे टीका खरीद सकेंगी. 50 प्रतिशत वैक्सीन फार्मा कंपनियां सीधे राज्यों को बेच सकेंगी. निजी अस्पतालों में भी टीके लगाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों में लगने वाले टीके की कीमत का घोषणा करने के लिए कंपनियों को निर्देश दिए थे.More Related News