भारत- पाकिस्तान सीमा और LOC पर जवानों को मुस्लिम छात्राओं और महिलाओं ने बांधी राखी
Zee News
रक्षाबंधन मनाने के लिए कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सैन्य शिविरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मकामी लोगों के जरिए सेना, अर्द्धसैन्य बल और पुलिस के कर्मियों को राखी बांधने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
जम्मू/श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सैनिकों और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने इतवार को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी. रक्षाबंधन मनाने के लिए कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सैन्य शिविरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मकामी लोगों के जरिए सेना, अर्द्धसैन्य बल और पुलिस के कर्मियों को राखी बांधने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक तर्जुमान ने बताया कि जम्मू में सीआरपीएफ के समूह मुख्यालय में ‘भारत रक्षा पर्व’ का आयोजन किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि आगंतुकों ने अधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उनके माथे पर तिलक लगाया और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना भी की. खबरों के मुताबिक कई हिंदू महिलाओं ने अपने मुस्लिम पड़ोसियों को राखी बांधी, जबकि एक मुस्लिम महिला ने भी एक हिंदू को राखी बांधी. रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जम्मू क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. जम्मू-कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को महिलाओं और बच्चियों ने राखी बांधी। Local girls and women tied rakhis to CRPF personnel in Srinagar, Jammu and Kashmir today on the occasion of Rakshabandhan — ANI_HindiNews (@AHindinews) — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?