भारत पर बाइडेन लगाएंगे प्रतिबंध? अमेरिका में विदेश मंत्री जयशंकर ने कही दो टूक
AajTak
रूस से भारत ने एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद की है जिस पर अमेरिकी प्रतिबंधों की तलवार लटक रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका का कानून है, वो चाहे जो करे लेकिन भारत किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह नहीं करता है, उसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की परवाह है.
रूस पर भारत के रुख को लेकर कई मुद्दों पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच भी भारत पीछे हटता नजर नहीं आ रहा है. रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर भारत पर लगातार अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन भारत ने स्पष्ट किया है कि वो किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
एस जयशंकर ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर रूस से मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर अमेरिका भारत पर CAATSA कानून के तहत प्रतिबंध लगाना चाहता है तो लगा सकता है, भारत को अपनी सुरक्षा की परवाह है. CAATSA अमेरिका का एक कानून है जिसके तहत वो रूस से अहम रक्षा सौदे करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. भारत ने जब रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम का सौदा किया तब अमेरिका की तरफ से ये संकेत दिए गए थे कि अमेरिका भारत पर इस कानून का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन अमेरिका ने उस वक्त कोई प्रतिबंध नहीं लगाया.
यूक्रेन पर रूसी हमला और भारत का अमेरिकी पाले में न जाना- इन बातों को लेकर ऐसा कहा जाने लगा है कि अब अमेरिका भारत पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगा सकता है. इसी चर्चा को लेकर विदेश मंत्री ने कहा, 'ये उनका कानून है और उन्हें जो करना है, वो करेंगे ही. जयशंकर ने इस बयान से स्पष्ट कर दिया कि भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा.
रूस से तेल खरीद पर भी बोले जयशंकर
एस जयशंकर फिलहाल भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू वार्ता को लेकर अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका में कई मुद्दों पर दिए गए उनके बयान काफी चर्चा में हैं. रूस से भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव का भी उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल, भारत रूस पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के प्रतिबंधों के बावजूद भी उससे तेल खरीद रहा है जिसे लेकर अमेरिका लगातार भारत पर तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है.
इसे लेकर एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत की तरफ उंगली उठाने से पहले यूरोप की तरफ ध्यान दिया जाए.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.