भारत पर बाइडेन लगाएंगे प्रतिबंध? अमेरिका में विदेश मंत्री जयशंकर ने कही दो टूक
AajTak
रूस से भारत ने एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद की है जिस पर अमेरिकी प्रतिबंधों की तलवार लटक रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका का कानून है, वो चाहे जो करे लेकिन भारत किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह नहीं करता है, उसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की परवाह है.
रूस पर भारत के रुख को लेकर कई मुद्दों पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच भी भारत पीछे हटता नजर नहीं आ रहा है. रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर भारत पर लगातार अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन भारत ने स्पष्ट किया है कि वो किसी तरह के प्रतिबंध की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
एस जयशंकर ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर रूस से मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर अमेरिका भारत पर CAATSA कानून के तहत प्रतिबंध लगाना चाहता है तो लगा सकता है, भारत को अपनी सुरक्षा की परवाह है. CAATSA अमेरिका का एक कानून है जिसके तहत वो रूस से अहम रक्षा सौदे करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. भारत ने जब रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम का सौदा किया तब अमेरिका की तरफ से ये संकेत दिए गए थे कि अमेरिका भारत पर इस कानून का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन अमेरिका ने उस वक्त कोई प्रतिबंध नहीं लगाया.
यूक्रेन पर रूसी हमला और भारत का अमेरिकी पाले में न जाना- इन बातों को लेकर ऐसा कहा जाने लगा है कि अब अमेरिका भारत पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगा सकता है. इसी चर्चा को लेकर विदेश मंत्री ने कहा, 'ये उनका कानून है और उन्हें जो करना है, वो करेंगे ही. जयशंकर ने इस बयान से स्पष्ट कर दिया कि भारत अमेरिकी प्रतिबंधों की परवाह किए बिना अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा.
रूस से तेल खरीद पर भी बोले जयशंकर
एस जयशंकर फिलहाल भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू वार्ता को लेकर अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका में कई मुद्दों पर दिए गए उनके बयान काफी चर्चा में हैं. रूस से भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव का भी उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल, भारत रूस पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के प्रतिबंधों के बावजूद भी उससे तेल खरीद रहा है जिसे लेकर अमेरिका लगातार भारत पर तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है.
इसे लेकर एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड के साथ सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत की तरफ उंगली उठाने से पहले यूरोप की तरफ ध्यान दिया जाए.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.