भारत ने संभाली UNSC का अध्यक्षता तो बहका पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात
Zee News
भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (TS Trimurti) ने ट्वीट किया कि जुलाई महीने के लिए UNSC का संचालन करने के लिए फ्रांस के पीआर राजदूत निकोलस डी रिवेरे का शुक्रिया.
नई दिल्ली: भारत ने रविवार यानी आज, 1 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाल ली है. भारत ने फ्रांस से इस दायित्व को हासिल किया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत, टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC का संचालन करने के लिए UN में फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि, निकोलस डी रिवेरे को धन्यवाद दिया. भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति (TS Trimurti) ने ट्वीट किया कि जुलाई महीने के लिए UNSC का संचालन करने के लिए फ्रांस के पीआर राजदूत निकोलस डी रिवेरे का शुक्रिया. इस बीच, फ्रांस ने कहा कि वह भारत के साथ समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी रणनीतिक मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?