भारत की कूटनितिक सफलता: पाक में सजा-ए-मौत का इंतजार कर रहे कुलभूषण जाधव की हो सकती है रिहाई
Zee News
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने हुकूमत की हिमायत वाली एक बिल को मंजूरी दी है जो सजायाफ्ता भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को कोर्ट में सरकार के फैसले के खिलाफ अपील का हक देगा.
इस्लामाबादः पाकिस्तान में जासूसी के जुर्म में मौत की सजा पाए भारतीय राजनयिक कुलभूषण जाधव की रिहाई अब दूर नहीं है. जल्द ही जाधव की गिरफ्तारी और उनकी मौत की सजा को भारत इंटरनेशलन कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में चुनौती दे सकेगा. खास बात यह है कि जिस कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान जासूस मानकर उन्हें राजनयिक पहुंच और ट्रीटमेंट देने से इंकार करता रहा है, उसी मुल्क की संसद ने एक ऐसे कानून को मंजूरी दी है जो जाधव की रिहाई की राह हमवार करेगी. हालांकि सरकार को पाक नेशनल असेम्बली में इस बिल को लेकर विरोधी दलों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. हालांकि इन सबके बावजूद अगर इस कानून के बिना पर जाधव की रिहाई मुमकिन होती है तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले कई सालों से जमीं बर्फ के पिघलने के आसार होंगे.More Related News