भारत-ईरान चाबहार डील पर अमेरिकी धमकी का एस जयशंकर ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
Zee News
Chabahar Port: भारत ने 13 मई को ईरान में चाबहार बंदरगाह को संचालित करने के लिए 10 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए है, जिससे नई दिल्ली को मध्य एशिया के साथ बिजनेस बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. इसको लेकर अमेरिका ने नाराजगी जताई है.
नई दिल्ली: Chabahar Port: भारत ने लगभग 40 साल की बातचीत के बाद ईरानके साथ चाबहार पोर्ट को लेकर समझौता कर लिया है, हालांकि भारत और ईरान की इस डील ने अमेरिका को नाराज कर दिया है. बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी बैन लगा सकता है. अब इसको लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
More Related News