
भारती ने अवॉर्ड शो में खींचीं पाकिस्तानी एक्टर की टांग, बोले- मैं इंडिया भी जाऊंगा
AajTak
फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्ड्स के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस इवेंट में कॉमेडियन भारती सिंह को पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद संग मस्ती करते देखा गया. दोनों के बीच मजेदार बातें हुईं और दोनों ने एक दूसरे ने उनके देश में मिलने की बात कही. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्ड्स के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ये पहली बार हुआ है कि दुबई में हुए इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और लॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री के स्टार्स साथ नजर आए. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ढेरों स्टार्स आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, सनी लियोनी और भारती सिंह को इस अवॉर्ड शो में देखा गया. इस शो में पाकिस्तानी स्टार्स हुमायूं सईद और सजल आली भी पहुंचे थे. ऐसे में भारती और हुमायूं का एक मस्तीभरा वीडियो सामने आया है.
भारती-हुमायूं ने की मस्ती
वीडियो में कॉमेडियन भारती सिंह अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान हुमायूं सईद स्टेज पर अवॉर्ड लिये खड़े हैं. भारती उनसे पूछती हैं कि उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'लंदन नहीं जाऊंगा', तो ऐसा क्यों है. क्या उनका वीजा नहीं लगा? इसपर हुमायूं जवाब देना शुरू करते हैं और भारती उनके पास आ जाती हैं. भारती को पास आता देख एक्टर पीछे हटने लगते हैं. दोनों को ऐसा करते देख सभी लोग हंसने लगते हैं.
भारती कहती हैं कि वो चाहती हैं कि उन्हें और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को पाकिस्तान जाकर वहां के लजीज खाने को खाने का मौका मिले. इसके बाद उन्होंने एक्टर को भारत आने के लिए भी कहा. हुमायूं ने बताया कि उनकी पत्नी समीना सईद को मुंबई से बेहद प्यार है. वो मीठीबाई के सामने पाव खाना मिस करती हैं. इसके अलावा भी बहुत कुछ समीना मुंबई के बारे में जानती और पसंद करती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं.
किसिंग सीन हुआ था वायरल
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद कुछ दिन पहले जबरदस्त चर्चा में बने हुए थे. उन्होंने नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े शोज में से एक द करों में काम किया है. इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की जिंदगी और परिवार पर बने इस शो में उन्हें प्रिंसेस डायना के बॉयफ्रेंड के रूप में देखा गया था. हुमायूं ने डायना के बॉयफ्रेंड डॉक्टर हसनत खान का रोल निभाया था. इस शो में उन्होंने डायना बनीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डेबिकी को Kiss भी किया था. ये किसिंग काफी वायरल हुआ और यूजर्स ने इसपर काफी मिक्स रिएक्शन भी दिया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.