भारतीय राजदूत की तालिबान नेता से मुलाकात पर Asaduddin Owaisi का सवाल- 'कबाब खिलाया या नहीं'
Zee News
दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान (Taliban) के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास से मुलाकात की थी, इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. AIMIM चीफ असुदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने सरकार से सवाल पूछा है.
हैदराबाद: हाल ही में कतर के दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान (Taliban) के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास से मुलाकात की. यह बैठक तालिबान की मांग पर तय की गई थी. अब इस मामलो पर राजनीति तेज हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असुदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मुलाकात को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं. (AIMIM) चीफ असुदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हम मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं कि आपने उनको कबाब खिलाया, चाय पिलाई या नहीं.' साथ ही ओवैसी ने कहा, मोदी सरकार देश को बताये कि तालिबान आतंकवादी संगठन है या नहीं. अगर है तो क्या उसको UAPA की लिस्ट में एड करेंगे या नहीं करेंगे. ओवैसी ने सरकार से तालिबान को लेकर रुख स्पष्ट करने को कहा है. इसते साथ ही ओवैसी ने पूछा कि क्या सरकार हक्कानी नेटवर्क को और टॉप 100 लीडर को डीलिस्ट (UN समिति) करेगी.More Related News