भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी डे-नाइट टेस्ट, BCCI ने किया ऐलान
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. यह भारतीय महिला टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. यह भारतीय महिला टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. Taking forward our commitment towards women's cricket, I am extremely pleased to announce that Team India @BCCIwomen will play in their first-ever pink ball day-night Test later this year in Australia. महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया है. 2017 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की वुमंस टीम के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.