'भाबी जी घर पर हैं' एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन, अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट बन मिला फेम
AajTak
एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, फिरोज का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. उन्होंने फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में काम किया था. फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था.
टीवी इंडस्ट्री से दिल दुखाने वाले खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, फिरोज का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. उन्होंने फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में काम किया था. फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था.
नहीं रहे फिरोज खान
खबरों के मुताबिक, फिरोज खान पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के बदाऊं में थे. पिछले कुछ समय से फिरोज बदाऊं के काबूलपुरा स्थित अपने घर पर ठहरे हुए थे. 23 मई को सुबह उन्होंने बदाऊं में आखिरी सांस ली. फिरोज खान ने 4 मई को मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉरमेंस दी थी. एक्टर का अंतिम संस्कार बदाऊं में किया जाएगा.
फिरोज खान टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने कई कॉमेडी शोज में काम किया. इसमें से एक 'भाबी जी घर पर है' था. साथ ही उन्हें 'हप्पू की उल्टन पल्टन', 'साहिब बीवी और बॉस', 'शक्तिमान' और 'जीजा जी छत पर है' जैसे सीरियल्स में देखा गया. इतना ही नहीं, सिंगर अदनान सामी के पॉपुलर गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी फिरोज खान नजर आए थे.
अमिताभ का डुप्लीकेट बनकर मिली पहचान
टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो में काम करने से ज्यादा फेम फिरोज खान को अपनी मिमिक्री के चलते मिला था. वो अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे. इसी से उनकी अलग पहचान बनी. फिरोज को अमिताभ का डुप्लीकेट कहा जाने लगा था. सोशल मीडिया पर उन्होंने बिग बी की नकल करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं. फिरोज, अमिताभ के फिल्मी सीन और कैरेक्टर को रीक्रिएट करते थे. उन्होंने बिग बी का डुप्लीकेट बनकर लाइव परफॉर्मेंस भी किए हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.