भांग खाकर चढ़ा और हवा में खोलने लगा इमरजेंसी गेट... IndiGo की फ्लाइट में जमकर काटा हंगामा
AajTak
जब फ्लाइट इंदौर से रवाना हुई, तो क्रू ने उस व्यक्ति के असामान्य व्यवहार को देखा और उसे दूसरी सीट पर बिठा दिया. थोड़ी देर बाद, उसने अपने दो दोस्तों के पास बैठने की जिद की, जिनके साथ वह तीर्थयात्रा पर इंदौर गया था. क्रू के नरम पड़ने के बाद उसने कुछ समय तक सामान्य व्यवहार किया लेकिन बाद में एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया.
इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय यात्री ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले कथित तौर पर 'भांग' का सेवन किया था. पुलिस के अनुसार यात्री ने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बहस भी की थी. एयरलाइन स्टाफ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना 21 मई को हुई लेकिन शुक्रवार को सामने आई.
इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में घटना के बारे में जानकारी दी. कंपनी ने कहा, 'इंदौर से हैदराबाद की फ्लाइट संख्या 6ई 511 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने 21 मई, 2024 को नशे की हालत में टेक ऑफ से पहले इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार, यात्री को क्रू द्वारा यात्रा करने के अयोग्य घोषित कर दिया गया और अराइवल पर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. किसी भी समय फ्लाइट की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया. अन्य यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.'
सूत्रों के मुताबिक जब फ्लाइट इंदौर से रवाना हुई, तो क्रू ने उस व्यक्ति के असामान्य व्यवहार को देखा और उसे दूसरी सीट पर बिठा दिया. थोड़ी देर बाद, उसने अपने दो दोस्तों के पास बैठने की जिद की, जिनके साथ वह तीर्थयात्रा पर इंदौर गया था. क्रू के नरम पड़ने के बाद उसने कुछ समय तक सामान्य व्यवहार किया लेकिन बाद में एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर के. बालाराजू के मुताबिक, 'चेतावनी के बावजूद जब विमान हवा में था तो वह यात्री बिना किसी कारण के गलियारे में घूम रहा था. जब पायलट फ्लाइट को लैंड कराने की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त वह इमरजेंसी गेट खोलने के लिए बढ़ा.
यात्री के अजीबोगरीब व्यवहार को देखने के बाद एयरलाइन स्टाफ और कुछ सह-यात्रियों ने उसे दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश की. गाजूलारामाराम के चंद्रगिरिनगर निवासी आरोपी अनिल पाटिल अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन गया था. आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, पाटिल कथित तौर पर 'स्वास्थ्य समस्याओं' से पीड़ित है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए उसे जमानत दे दी गई. (पीटीआई इनपुट के साथ)
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.