भयानक! देखते- देखते हरा हो गया आसमान, Dubai के मौसम का डरा देने वाला VIDEO
AajTak
दुबई में हाल में आए तूफान और बाढ़ की स्थिति से वहां का आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस सब के बीच कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो डरा दे रहे हैं. ताजा वीडियो उस पल का है जब तूफान आया था.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उससे सटे रेगिस्तानी इलाकों को हुई भीषण बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. दुनिया के बेहतरीन शहरों में शुमार दुबई पानी-पानी नजर आई और ऐसा लग रहा था कि मानों बाढ़ आ गई है. बारिश इतनी भीषण कि हवाई अड्डे पर तक पानी भर गया और इसके बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए विमानों का संचालन रोकना पड़ा. इस बीच दुबई से ही कई हैरान करने और डरा देने वाले वीडियो सामने आए हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. 23 सेकंड के इस वीडियो में दुबई का मौसम इस तेजी से बदलता है कि देखते देखते आसमान हरा हो जाता है.पोस्ट को एक दिन पहले शेयर किया गया था. तब से इसे 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को लगभग 700 लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए.
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'बहुत ही अप्रत्याशित मौसम.' एक अन्य ने लिखा,'शायद क्लाउड सीडिंग के कुछ बुरे नतीजे हुए हैं. हरे रंग का मतलब आमतौर पर ओले गिरना, बवंडर या दोनों होता है.' एक यूजर ने लिखा- ये कितना डरावना लगता है जैसे दुनिया खत्म हो रही हो
तूफ़ान के दौरान कभी-कभी हरा क्यों हो जाता है आसमान?
पिछले साल फॉक्स न्यूज द्वारा प्रकाशित एक आर्टिकल के अनुसार, यह तब होता है जब वायुमंडल द्वारा बिखरी हुई रोशनी बादलों में बर्फ की बूंदों को रोशन करती है. हेस्टिंग्स, नेब्रास्का में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय के अधिकारियों ने फॉक्स न्यूज को बताया, "पर्याप्त गहराई और पानी की मात्रा वाले तूफानी बादलों में पानी/बर्फ के कण मुख्य रूप से नीली रोशनी बिखेरते हैं." उन्होंने कहा, "जब वायुमंडल में बिखरी लाल रोशनी बादलों में नीले पानी/बर्फ की बूंदों को रोशन करती है तो वे हरे रंग की चमकती दिखाई देती है."
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.