
भंसाली की फिल्म में काम करने पर बोले विक्की कौशल- दुआ मांगी थी बस...
AajTak
विक्की कहा कि भंसाली से नैरेशन सुनना वो मौका है जिसके लिए हर एक्टर हमेशा उम्मीद लगाए रहता है और दुआ मांगता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है वो अपने क्राफ्ट के मास्टर हैं, और मेरे लिए ये मौका मिलना, पूरी दुनिया मिलने जैसा है.'
जनवरी में एक ऐसी फिल्म अनाउंसमेंट सामने आई जिसने बॉलीवुड लवर्स में भौकाल मचा दिया. बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' अनाउंस की. बताया गया कि 'हीरामंडी' जैसे सीरियस प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद भंसाली एक प्योर लव स्टोरी बनाना चाहते हैं और इसमें वो एक दमदार कास्ट लेना चाहते हैं.
इस फिल्म में उन्होंने जनता के फेवरेट बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को तो एकसाथ कास्ट किया ही. साथ में उन्होंने बेहद टैलेंटेड विक्की कौशल को भी कास्ट किया है. पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में अपने छोटे से रोल से जनता का दिल जीत लेने वाले विक्की कौशल ये फिल्म मिलने से बहुत खुश हैं.
'इस मौके के लिए मांगी दुआ' नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर पहुंचे विक्की ने बताया कि उन्हें 'लव एंड वॉर' मिलने पर कैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि भंसाली से नैरेशन सुनना वो मौका है जिसके लिए हर एक्टर हमेशा उम्मीद लगाए रहता है और दुआ मांगता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है वो अपने क्राफ्ट के मास्टर हैं, और मेरे लिए ये मौका मिलना, पूरी दुनिया मिलने जैसा है.'
फिल्म के लिए इपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए विक्की ने कहा, 'मैं इस सफर की शुरुआत का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहा हूं. सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे संजय सर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, बल्कि इन दो बेहतरीन एक्टर्स , आलिया और रणबीर कपूर के साथ भी मौका मिल रहा है. मैंने उन दोनों के साथ अलग-अलग काम किया है. उनके साथ एक ही सेट पर होने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'
रणबीर-आलिया के साथ बन चुकी है विक्की की जोड़ी विक्की कौशल ने 'संजू' में रणबीर कपूर के पक्के दोस्त का किरदार निभाया था, जिसे जनता ने बहुत पसंद किया था. आलिया के साथ वो फिल्म 'राजी' में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में आलिया के पति, पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था.
विक्की की बात करें तो वो जल्द ही पीरियड ड्रामा 'छावा' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही 'बैड न्यूज' भी है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क भी नजर आएंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.