भंवरी देवी मर्डर केस के मुलजिम और कांग्रेस के साबिक मंत्री महिपाल मदेरणा का इंतकाल
Zee News
नर्स भंवरीदेवी अपहरण व हत्या मामले में मदेरणा हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.
जयपुरः राजस्थान के साबिक मंत्री व कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा का इतवार को इंतकाल हो गया. कांग्रेस नेता का अंतिम संस्कार उनके आबाई गांव चाडी, जोधपुर में किया जाएगा. नर्स भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामले में मदेरणा हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने मदेरणा के निधन पर शोक जताया है. गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, “पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे महिपाल मदेरणा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.” पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51)