बड़ा सवालः मंत्री पद छोड़ने वाले भाजपा के दर्जन भर सीनियर नेताओं के लिए क्या है पार्टी का प्लान
Zee News
रवि शंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, थावरचंद गहलोत, संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा, बाबुल सुप्रियो, देबश्री चैधरी, संजय धोत्रे, रतनलाल कटारिया और प्रतापचंद सारंगी को मंत्रिपरिषद से हटाया गया है.
नई दिल्लीः मरकजी कुकूमत के मंत्रिमंडल में विस्तार से ठीक पहले बुध को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्ठी 12 सीनियर मंत्रियों की विदाई के बाद अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि ये नेता किस काम में लगाए जाएंगे? पार्टी इनसे क्या कराएगी? इन नेताओं के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. बिहार से सुशील कुमार मोदी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि कें्रद में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में इन नेताओं को लेकर सवाल पैदा होना लाजिमी है कि आखिर पार्टी में अब इनकी भूमिका क्या होगी? इन मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा रवि शंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, थावरचंद गहलोत, संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा, बाबुल सुप्रियो, देबश्री चैधरी, संजय धोत्रे, रतनलाल कटारिया और प्रतापचंद सारंगी को मंत्रिपरिषद से हटाया गया है. गहलोत को तो कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे से राज्यसभा में नेता सदन का पद भी खाली हो गया है. वह पार्टी की सर्वाच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड में लंबे अरसे तक दलित प्रतिनिधि के रूप में भी रहे हैं.More Related News