
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' का गाना 'क्या किया है तूने' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-सोनिया की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
AajTak
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'.
पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'. यह सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी स्टारर वेब सीरीज का नया गाना है. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाने को अमाल मलिक ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा इसमें पलक की भी आवाज है. रश्मि विराग द्वारा लिखित लिरिक्स निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएंगे. अमाल ने सॉन्ग को लेकर कही यह बात अपने इस रोमांटिक ट्रैक के बारे में अमाल मलिक ने कहा कि 'क्या किया है तूने' उस परम जादू की बात करता है, जिसमें प्यार होना, बदलना, विकसित करना और मुक्त करना शामिल है. यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जिसने प्यार की दुनिया में एक बार फिर कदम रखा है. इस उम्मीद से कि प्यार में उसे इस बार दर्द नहीं मिलेगा. वह ब्रेकअप के बाद प्यार ढूंढ रहा है और कभी-कभी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो आपको खुद से प्यार करना सिखाते हैं. यही सच्चा प्यार है. ऐसा प्यार जिसे ताउम्र संजो कर रखना चाहिए."
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.