ब्रिटेनः लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना के मामलों में इजाफा, वायरस के नए वैरिएंट से मची हलचल
Zee News
ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए यूरोप के दीगर ममालिक की सरकारें भी फिक्रमंद हो रही है. जर्मनी ने ब्रितानी मुसाफिरों के अपने मुल्क में आने पर इतवार को रोक लगा दिया है.
लंदन. ब्रिटेन में लॉकडाउन खत्म होने के हफ्ता भर बाद ही कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है. ब्रिटिश हुकूमत की रिपोर्ट के मुताबिक गुजिश्ता सात दिनों में यहां कोरोना के मामलों में 12 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. इसी दरमियान ब्रिटेन के यार्कशायर शहर में पाए गए कोरोना वायरस के “ट्रिपल म्यूटेशन’ वाले वैरिएंट ने ब्रिटिश हुकूमत की तशवीश बढ़ा दी है. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के केस में यह इजाफा लगभग चार माह बाद देखा जा रहा है. ब्रितानी हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने इस बीत की तस्दीक करते हुए कहा है कि यॉर्कशायर में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन अब पूरे मुल्क में फैल रहा है. यॉर्कशायर और हंबर शहर में अब तक नए स्ट्रेन के 3 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि नए स्ट्रेन का नाम वीयूआई-21 एमएआई-01 है और यह पहले वाले वायरस के मुकाबले में ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में शनिचर को कोरोना के ढ़ाई हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 16 से 22 मई के दरमियान मुल्क में कुल 17,410 मामले सामने आ चुके हैं.More Related News