ब्रांडेड कपड़ों को लेकर कोरियोग्राफर गीता कपूर का शॉकिंग बयान, बोलीं- पहनना चाहती हूं, लेकिन फिट नहीं होते
AajTak
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गीता कपूर ने अपने बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसे जानकर फैंस भी हैरान हैं. मनीष पॉल से बात करते हुए गीता कपूर ने कहा कि वो और टैरेंस लुईस अक्सर ही कपड़ों को लेकर बात करते हैं. गीता ने कहा कि उन्हें ब्रांडेड कपड़े कभी फिट नहीं होते हैं.
गीता कपूर बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर-डांसर हैं. वे कई डांस रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं. गीता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें खुद को स्टाइल करने में काफी मुश्किलें होती हैं. आखिर क्यों? आइए जानते हैं गीता की कहानी उन्हीं की जुबानी.
ब्रांडेड कपड़ों को लेकर क्या बोलीं गीता?
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गीता कपूर ने अपने बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसे जानकर फैंस भी हैरान हैं. मनीष पॉल से बात करते हुए गीता कपूर ने कहा कि वो और टैरेंस लुईस अक्सर ही कपड़ों को लेकर बात करते हैं. गीता ने कहा- टेरेंस और मैं जब कपड़ों के बारे में बातें करते हैं तो मैं उसे बोलती हूं कि उनकी जैकेट, शूज काफी कूल हैं, तो वो मुझे बिल दिखाकर बताता है कि ये 100 रुपये की है.
इस बारे में बात करते हुए गीता और मनीष की हंसी छूट जाती है. गीता आगे कहती हैं- हम लोग ब्रांड्स में यकीन नहीं रखते हैं. इसपर मनीष कहने लगते हैं- जो आप पहनते हैं, वही ब्रांड बन जाता है. लेकिन गीता मनीष की बात को काटते हुए मजाकिया अंदाज में आगे कहती हैं- ये बोलने में मुझे भी बड़ा मजा आता है, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि ब्रांड्स कभी फिट ही नहीं हुए मुझे. गीता हंसते हुए आगे कहती हैं- ऐसा नहीं है कि मुझे ब्रांडेड कपड़े पसंद नहीं हैं. लेकिन ब्रांड्स मुझे फिट ही नहीं होते और फिर दोनों हंसने लगते हैं.
फैंस को पसंद आ रहा गीता का अंदाज ब्रांडेड कपड़ों को लेकर गीता और मनीष की मजेदार बातें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. कई यूजर्स ने मनीष के वीडियो पर कमेंट करके गीता कपूर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आई लव यू गीता मां. आप एडोरेबल हैं. कई यूजर्स ने लिखा की वो इस पोडकास्ट का इंतजार कर रहे हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.