
ब्रह्मास्त्र ने द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, विवेक अग्निहोत्री बोले- पेड PR से पछाड़ा
AajTak
ब्रह्मास्त्र इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है. ब्रह्मास्त्र से पहले विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे बड़ी फिल्म थी. लेकिन अब ब्रह्मास्त्र अपने शानदार कलेक्शन से द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है. ब्रह्मास्त्र के द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ने पर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है.
ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की एक नई क्रांति लेकर आई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. फिल्म धुआंधार कमाई करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है. ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है.
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
ब्रह्मास्त्र इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है. ब्रह्मास्त्र से पहले विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे बड़ी फिल्म थी. लेकिन अब ब्रह्मास्त्र अपने शानदार कलेक्शन से द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है. जी हां, ब्रह्मास्त्र ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है.
ब्रह्मास्त्र के द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ने पर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है. विवेक अग्निहोत्री ने कई सारी ऐसी मीडिया रिपोर्टस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के हिसाब से बताया गया है कि ब्रह्मास्त्र ने द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- हाहाहा....मुझे नहीं पता कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को स्टिक्स, रोड्स, हॉकी या फिर AK47 से कैसे पछाड़ा है.... या फिर पेड पीआर और इंफ्लुएंसर के जरिए.
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा- बॉलीवुड फिल्मों को एक साथ कंपीट करने दीजिए. हमें अकेला छोड़ दें. मैं उस रेस का हिस्सा नहीं हूं. शुक्रिया.
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र का जलवा बरकरार

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.