
ब्रह्मास्त्र के बजट पर आई सभी रिपोर्ट्स हैं गलत, रणबीर कपूर ने कही ये बात
AajTak
रणबीर कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म ब्रह्मास्त्र के बजट और हिट होने के बारे में बात की है. सूत्रों ने 'ब्रह्मास्त्र' का बजट 450 करोड़ रुपये बताया था. इसपर रणबीर ने कहा है कि इस फिल्म की इकोनॉमिक्स बहुत अलग है और इसे लेकर जो बजट के नंबर्स खबरों में चल रहे वो सभी गलत हैं.
कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को 'हिट' कहे जाने पर सवाल उठाए थे. कंगना ने कहा था कि फिल्म के बजट को देखते हुए इसे हिट कहलाने के लिए और कमाई करने की जरूरत है. अब अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बचाव में रणबीर कपूर सामने आए हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि इस फिल्म की इकोनॉमिक्स बहुत अलग है और इसे लेकर जो बजट के नंबर्स खबरों में चल रहे वो सभी गलत हैं.
रणबीर ने बजट को लेकर कही ये बात
रणबीर कपूर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, 'इन दिनों हम सभी पढ़ रहे हैं कैसे लोग हमारी फिल्म के बजट के बारे में बात कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इसका बजट इतना है. इसकी रिकवरी इतनी है. लेकिन ब्रह्मास्त्र अपने में एक है, क्योंकि इसका बजट एक फिल्म नहीं बल्कि पूरी ट्राइलॉजी (तीन फिल्मों) का है.'
रणबीर कपूर ने फिल्म के असली बजट के बारे में नहीं बताया. लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले पार्ट में जिन चीजों पर काम किया गया है, उन्हें दूसरे और तीसरे पार्ट में भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जो चीजें हमने बनाई हैं. जैसे आग का VFX और दूसरे अस्त्रों के इफेक्ट्स, उन्हें तीनों फिल्मों में इस्तेमाल किया जाएगा.
तो ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन जो नंबर बताया जा रहा है, भले ही वो 100 रुपये हो या 200 रुपये, वो सही है. वो सबकुछ गलत है. इस फिल्म की इकोनॉमिक्स हमारी इंडस्ट्री की दूसरी फिल्मों से अलग है. अब हम आसानी से पार्ट 2 और पार्ट 3 बना सकते हैं. पार्ट 1 के साथ अयान को सीखना था कि इस तरह की फिल्म को कैसे बनाना है.'
ब्रह्मास्त्र का बजट बताया गया था इतना

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.