![बोनस मिले तो ऐसा... इस स्टार्टअप ने अपने स्टाफ को बांट दिए 14 करोड़ रुपये!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a5b1ec655b4-ai-startup-gives-14-crore-bonus-071035152-16x9.jpg)
बोनस मिले तो ऐसा... इस स्टार्टअप ने अपने स्टाफ को बांट दिए 14 करोड़ रुपये!
AajTak
कोयंबटूर के एआई स्टार्टअप ने कर्मचारियों को 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया है. इस स्टार्टअप में कार्यरत कुल 140 कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की गई है.
तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक एआई स्टार्टअप ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे करना हर स्टार्टअप का सपना होता है. यहां कोवई.को नाम के एक स्टार्टअप ने अपने कर्मचारियों को 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया है.
इस कंपनी में कुल 140 कर्मचारी कार्यरत हैं और उनके बीच 14 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटे जाएंगे. 2011 में सरवनकुमार नाम के शख्स ने इस कंपनी की स्थापना की थी. यह स्टार्टअप बिजनेस-टू-बिजनेस SaaS समाधान प्रदान करता है . चौदह वर्ष बाद, सरवणकुमार ने अपने कर्मचारियों से किया गया वादा पूरा करने का निर्णय लिया और अपने 140 कर्मचारियों को 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया.
कंपनी के पास हैं कई बड़े क्लाइंट कोवाई.को, जिसका नाम उस शहर के नाम पर रखा गया है. जहां इसकी स्थापना हुई थी. इस कंपनी को इस बात पर गर्व है कि इसके ग्राहकों में बीबीसी, बोइंग और शेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके संस्थापक सरवनकुमार कोयंबटूर के मूल निवासी हैं. वे 25 साल पहले लंदन चले गए थे.
लंदन में रहते हैं कंपनी के मालिक सरवनकुमार ने लंदन से फोन पर एनडीटीवी प्रॉफिट को बताया कि मैं एक दशक से ज़्यादा समय तक एक नियमित आईटी कर्मचारी था.लेकिन मुझे बाजार में एक कमी दिखी और मैंने इस स्टार्टअप को शुरू करने का फैसला किया.यह पूरी तरह से बूटस्ट्रैप्ड है और हमें कोई बाहरी फंडिंग नहीं मिली है.
'हर कोई एक दिन अमीर बनना चाहता है' सरवणकुमार ने कहा कि कोवई.को ने वर्तमान में वार्षिक 15 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त किया है. जब उनसे पूछा गया कि उनके स्टार्टअप ने इतना बड़ा बोनस क्यों दिया है, तो सरवणकुमार ने सवाल किया कि लोग स्टार्टअप के लिए काम क्यों करते हैं?. उन्होंने कहा कि वे एक दिन अमीर बनना चाहते हैं. लेकिन ज्यादातर स्टार्टअप में कर्मचारियों को शेयर मिलते हैं - यह कागज के पैसे होते हैं. आप वास्तव में नहीं जानते कि आपको इससे क्या मिलेगा या कब मिलेगा.
सरवणकुमार ने पूरा किया अपना वादा मैं अपने कर्मचारियों को कुछ ठोस देना चाहता था. तीन साल पहले मैंने उनसे कहा था - तीन साल तक हमारे साथ रहो और मैं तुम्हें जनवरी 2025 के छह महीने का वेतन बोनस के रूप में दूंगा. सरवणकुमार ने अपना वादा पूरा किया और कुल 140 कर्मचारियों को कुल मिलाकर 14 करोड़ रुपये का बोनस दिया गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250206085208.jpg)
सितारवादक अनुष्का शंकर और PETA इंडिया ने त्रिशूर के कोम्बारा श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर को एक चक्के पर चलने वाला हाथी दान किया है. उन्होंने यह हाथी मंदिर के उस फैसले की प्रतिक्रिया और अभिवादन के तौर पर दान किया है जिसमें मंदिर प्रशासन ने मंदिर के किसी भी कार्य में असली हाथियों के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250206085139.jpg)
यूजीसी ने 6 जनवरी को यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में वाइस चांसलर, टीचर्स और अकैडमिक स्टाफ भर्ती को लेकर ड्रॉफ्ट रेगुलेशंस जारी किए थे. इस ड्राफ्ट के अनुसार, राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों Vice-Chancellors की नियुक्ति में चांसलर को अधिक शक्तियां दी जाएंगी. यह कदम राज्यों के अधिकार और संघवाद पर सवाल खड़े कर रहा है. इसका एक प्रमुख कारण है कि चांसलर अक्सर राज्यपाल होते हैं. राज्यपाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होते हैं. इसी वजह से विपक्षी पार्टियां इस ड्राफ्ट के खिलाफ विरोध कर रही हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206061323.jpg)
Lenskart ने भारत में Meta Glasses जैसा प्रोडक्ट लॉन्च किया. इसका नाम Phonic है. यह एक Audio Eyewear है. Lenskart Phonic एक सस्ता प्रोडक्ट है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड से इंटरैक्ट हो सकते हैं. आइए इसकी कीमत जानते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206051543.jpg)
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review: अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये एक प्रीमियम टैबलेट है, जो एक लाख के बजट में आता है, लेकिन सवाल है कि क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए.
![](/newspic/picid-1269750-20250206005921.jpg)
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205161921.jpg)
ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.