
बॉलीवुड सिंगर ने बीच में रोका म्यूजिक कॉन्सर्ट, लिट्टी चोखा नहीं खिलाने पर जताई नाराजगी, फिर...
AajTak
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को वैशाली महोत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम शुरू हुआ तो अभिजीत ने एक के बाद एक बॉलीवुड के अपने गाये गानों से भीड़ को दीवाना बना दिया. लेकिन तभी अभिजीत ने कार्यक्रम रोक दिया और लिट्टी चोखा की चर्चा शुरू कर दी.
बिहार गए और वहां का लिट्टी चोखा नहीं खाया तो क्या ही मजे. तभी तो देखिए कैसे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य लिट्टी चोखा न मिलने पर नाराज हो गए. वे बिहार में वैशाली महोत्सव के लिए पहुंचे थे. यहां सिंगर ने कार्यक्रम की बीच स्टेज से ही लिट्टी चोखा की डिमांड कर डाली. फिर डीएम ने उन्हें लिट्टी चोखा खिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर कार्यक्रम आगे बढ़ा. चलिए डिटेल में बताते हैं पूरा वाकया.
क्यों रूठे अभिजीत भट्टाचार्य? जैसा कि सभी जानते हैं बिहार का लिट्टी चोखा देश-दुनिया में मशहूर है. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को वैशाली महोत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम शुरू हुआ तो अभिजीत ने एक के बाद एक बॉलीवुड के अपने गाये गानों से भीड़ को दीवाना बना दिया. वहां बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. भीड़ अभिजीत के गानों पर झूम रही थी. बिहार में आयोजित इस बॉलीवुड नाइट का जलवा अपने चरम पर था.
लेकिन तभी बॉलीवुड सिंगर अभिजीत ने कार्यक्रम रोक दिया और लिट्टी चोखा की चर्चा शुरू कर दी. कार्यक्रम रोक अभिजीत खुद और बॉलीवुड से आए अपनी टीम के लिए लिट्टी चोखा की डिमांड करने लगे. फिर DM ने लिट्टी चोखा खिलाने का भरोसा दिया तो कार्यक्रम दोबारा से शुरू हुआ. इसके बाद अभिजीत ने ऐसा गाया कि समां ही बांध दिया.
अभिजीत ने क्या-क्या कहा? अभिजीत : कल से आये हुए हैं लिट्टी चोखा नहीं मिला ... (अपनी टीम से पूछते हुए).. तुम लोगों को लिट्टी चोखा नहीं मिला ... (टीम के साथी)... नहीं मिला , किसी को नहीं मिला.... अभिजीत : भाई साहब लिट्टी चोखा लाओ , नहीं तो ये लोग गाना नहीं गाएंगे... सर मिलेगा न .... हां हां
वैसे गानों के बीच लिट्टी चोखा की डिमांड वाले इस किस्से से एक बात तो साफ है कि बिहार की इस पॉपुलर डिश का जलवा देश दुनिया के साथ बॉलीवुड में भी कायम है. अभिजीत की बात करें तो, उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. सिंगर की आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. अभिजीत के हिट गानों में मैं खिलाड़ी, मैं अगर सामने, झांझरिया, मेला दिलों का, आज है सगाई जैसे गाने शामिल हैं. रोमांटिक नंबर्स उन्होंने ज्यादा गाए हैं और आज भी फैंस उन्हें सुनना पसंद करते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.