
बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद शुरू हुआ था हुमा कुरैशी का स्ट्रगल, बताया कब करेंगी शादी?
AajTak
बॉलीवुड की धाकड़ और दमदार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने साहित्य आजतक में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि दिल्ली की आम लड़की से बॉलीवुड तक पहुंचने में उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ा. हुमा ने सिनेमा में ओटीटी की अहमियत पर भी बात की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को अपना मुरीद बना चुकी हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' से डेब्यू करने वाली हुमा कुरैशी फिल्मों के साथ ओटीटी की दुनिया की भी 'महारानी' बन चुकी हैं. नेटफ्लिक्स की 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' हो या फिर जी5 की 'तरला', हर सीरीज और फिल्मों में हुमा ने अपनी अदाओं और धाकड़ अंदाज से फैंस को क्रेजी किया है. एक्ट्रेस ने अब अपनी फिल्मी जर्नी, स्ट्रगल और ओटीटी को लेकर साहित्य आजतक में खुलकर बात की है.
बिहार की लड़की बनने पर कैसा रहा हुमा का एक्सपीरियंस?
हुमा बोलीं- मेरी लाइफ में मुझे पहला मौका बिहारन लड़की का किरदार प्ले करने का मिला, जो फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में था. उससे पहले मैं कभी बिहार गई भी नहीं थी. मुझे बिहार के बारे में कोई आइडिया भी नहीं था. लेकिन बाद में कई बार मेरा वहां जाना हुआ.
मुझे लगता है कि जब आप दिल्ली से होते हो तो नॉर्थ-इंडियन मिसमैच में आप बड़े होते हैं. मैं भी दिल्ली से हूं. इसलिए मुझे लगता है कि अरावली के ऊपर वाले एक्सेंट मैं अच्छी तरह से कर सकती हूं, जैसे बिहारी, हरियाणवी या राजस्थानी. इस तरह की कोई भी खड़ी बोली में मैं अच्छा कर सकती हूं.
महारानी का तीसरा सीजन ला रहीं हुमा हुमा ने ये भी बताया कि उनकी सीरीज महारानी का तीसरा सीजन होली से पहले आने वाला है. पहली बार साहित्य आजतक में हुमा ने इस बारे में अनाउंस किया, जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
नवाज के किस्से को फिल्म में किया यूज हुमा ने कहा- नवाजुद्दीन सिद्दीक किसी लड़की को डेट कर रहे थे और उस लड़की ने नवाज को डांट दिया था. जब हमने किस्सा सुना तो अनुराग ने कहा कि इसे फिल्म में यूज करेंगे. हमें नहीं पता था कि उसका इतना बड़ा इंपैक्ट होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.