बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे मलाइका-अरबाज के बेटे, पापा संग करेंगे पहली फिल्म!
AajTak
अरहान खान, अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के इकलौते बेटे है. अरहान खान का जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. इस समय अरहान, यूएस के लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. अभी वो सेकंड ईयर में हैं. जल्द ही अरहान, पिता अरबाज संग फिल्म में काम करेंगे.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के चर्चे हो रहे हैं. खबर है कि अरहान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं. अरहान खान, बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. लेकिन सुहाना खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर के बाद अब अरहान का नाम भी जल्द डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
कौन हैं अरहान खान?
अरहान खान अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के इकलौते बेटे है. मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी. दोनों का तलाक मई 2017 में हुआ था. अरहान खान का जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. इस समय अरहान, यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. यूएस के लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल में स्टारकिड पढ़ते हैं. अभी वो सेकंड ईयर में हैं.
उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. अब फिल्म 'पटना शुक्ला' में अरहान, पिता अरबाज के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
कॉलेज में आजादी कर रहे एन्जॉय
बेटे की पढ़ाई के बारे में अरबाज खान ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि अरहान यूनिवर्सिटी में अपने समय को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. शुरुआत में अरबाज, बेटे को लेकर परेशान थे. उन्होंने सोचा था कि परिवार के साथ रहने के बाद अपने आप चीजों को अरहान कैसे संभालेंगे. लेकिन स्टारकिड को जो वो कर रहे हैं उसमें मजा आ रहा है. अरबाज ने बताया कि उनका बेटा नए दोस्त बना रहा है. अपनी आजादी को एन्जॉय कर रहा है और नई चीजें सीख रहा है. इसे देखकर अरबाज बेटे के लिए खुश हैं. साथ ही उन्हें अरहान पर गर्व भी है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.