
'बॉलीवुड पार्टीज ट्रॉमा देती हैं...', कंगना रनौत ने खोली पोल, बोलीं- मैं क्यों...
AajTak
कंगना ने कहा- मैं बॉलीवुड पसंद करने वाली महिला नहीं हूं. मैं बॉलीवुड के लोगों की दोस्त बनूं, वो मैं नहीं. मेरे अंदर ये चीज है ही नहीं. बॉलीवुड के लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं.
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के ट्रेलर को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड पार्टीज बिल्कुल पसंद नहीं. और वो सुनिश्चित करती हैं इनके बारे में हर इंसान को जानना जरूरी है कि आखिर इन पार्टीज में होता क्या है. कंगना ने ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि मुझे भीड़-भाड़ पसंद नहीं. कंगना ने बॉलीवुड स्टार्स को 'पागल' और 'डम्ब' बताया. उनका कहना था कि पार्टीज में जिस तरह की बातचीत होती है वो कुछ खास अच्छी नहीं होती.
कंगना का खुलासा Raj Shamani संग बातचीत में कंगना ने कहा- मैं बॉलीवुड को पसंद करूं, मैं वो महिला नहीं हूं. मैं बॉलीवुड के लोगों की दोस्त बनूं, वो मैं नहीं. मेरे अंदर ये चीज है ही नहीं. बॉलीवुड के लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. वो लोग पागल हैं, डम्ब हैं. वो सिर्फ प्रोटीन पीते हैं और उसी तरह उनका दिमाग हो चुका है.
होस्ट ने जब कहा कि बॉलीवुड में सभी लोग इस तरह के नहीं हैं, कुछ स्टार्स बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं. इसपर कंगना ने कहा- मैंने बहुत बॉलीवुड देखा है, तो आप मुझे न बताएं कि कौन क्या कर रहा है. अगर बॉलीवुड के लोग शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका दिन मैं आपको बताती हूं कैसा होता है. वो सुबह उठते हैं, फीजिकल ट्रेनिंग लेते हैं और दोपहर में सोते हैं. उठकर वो लोग फिर से जिम जाते हैं और आकर सो जाते हैं. या टीवी देखते हैं.
"उन्हें पता ही नहीं कि वो क्या कर रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ आपकी दोस्ती कैसे हो सकती है? उन्हें पता ही नहीं है कि कहां पर क्या हो रहा है, कोई वो बात नहीं करते हैं, मिलते हैं, ड्रिंक पीते हैं. अगर मुझे बॉलीवुड में कोई अच्छा इंसान मिलता है तो मुझे झटका लगेगा सच में. बॉलीवुड में लोग सिर्फ गाड़ियों और पैसों की बात करते हैं. उनकी बातों का न सिर होता न पैर. मेरी लिए बॉलीवुड की पार्टीज ट्रॉमा हैं."
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.