
बॉलीवुड के लोगों को तापसी पन्नू ने बताया 'कंजूस', बोलीं- पार्टीज में सब खाली हाथ आते हैं
AajTak
तापसी पन्नू ने बताया कि वह शाहरुख खान की बर्थडे पार्टीज अटेंड करती हैं. पर जब उनसे पूछा गया कि वह एक्टर के लिए क्या गिफ्ट लेकर जाती हैं तो इसपर तापसी पन्नू ने कहा कि कोई क्या ही देगा? शाहरुख खान को कोई क्या ही दे सकता है? कोई कुछ नहीं देता.
बॉलीवुड में ग्रैंड पार्टीज होती हैं. इतनी ग्रैंड की आप सोच भी नहीं सकते, लेकिन क्या इनके पीछे की सच्चाई आपको मालूम है? एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने रिवील किया है कि बॉलीवुड पार्टीज चाहे जितनी भी ग्रैंड हों, हर कोई इसमें खाली हाथ पहुंचता है. कोई गिफ्ट लेकर नहीं आता. फिर चाहे बर्थडे पार्टी हो या फिर किसी सेलिब्रेशन की पार्टी हो. तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा कि रेगुलर लोगों से बॉलीवुड के लोग काफी अलग होते हैं. इनके सोशल एटीकेट हटकर होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि बर्थडे पार्टी हो या फिर दिवाली पार्टी, कोई यहां किसी के घर गिफ्ट लेकर नहीं जाता.
तापसी ने बताई सच्चाई द लल्लनटॉप संग बातचीत में तापसी पन्नू ने बताया कि वह शाहरुख खान की बर्थडे पार्टीज अटेंड करती हैं. पर जब उनसे पूछा गया कि वह एक्टर के लिए क्या गिफ्ट लेकर जाती हैं तो इसपर तापसी पन्नू ने कहा कि कोई क्या ही देगा? शाहरुख खान को कोई क्या ही दे सकता है? कोई कुछ नहीं देता. साथ ही तापसी पन्नू ने कहा कि शाहरुख कान को लोग क्या ही दे सकते हैं, जब उनके पास सबकुछ है.
चैनल के होस्ट ने जब तापसी पन्नू से कहा कि आप उन्हें एक किताब गिफ्ट में दे सकती हैं तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शाहरुख खान को किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद है. उस समय मैं सोचती हूं या मेरी जगह कोई भी होगा, वह सोचेगा कि शाहरुख को जो कुछ भो दो, वह उसको अच्छा कहेंगे. आपको शुक्रिया कहेंगे. और रख लेंगे, लेकिन अगर उन्हें पसंद नहीं आया तो उसके लिए वह आपको जज कर सकते हैं. वह सोच सकते हैं कि उसने मुझे ये गिफ्ट दिया तो आप मान लो कि अगली पार्टी में आपको नहीं बुलाया जाएगा. आप आउट हो चुके हो. तो ऐसे में आप कई चीजें सोचकर कोई गिफ्ट नहीं देते. इसलिए मैं भी शाहरुख के लिए कुछ लेकर नहीं गई थी.
तापसी पन्नू ने बच्चन परिवार के यहां होने वाली दिवाली पार्टी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वहां पर सब बिना गिफ्ट्स के ही जाते हैं. इसपर जब चैनल के होस्ट हंसे तो तापसी पन्नू ने कहा कि हां, सब बहुत कंजूस टाइप के लोग हैं. तापसी पन्नू ने बताया कि पहले वह भी पार्टीज में गिफ्ट्स लेकर जाती थीं, पर जब उन्होंने देखा कि कोई गिफ्ट लेकर नहीं आता तो उन्होंने भी लेकर जाना बंद कर दिया. तापसी पन्नू ने कहा कि मैं बहुत अजीब महसूस करती थी. शायद इकलौती मैं ही होती थी जो 'डब्बा' (गिफ्ट) लेकर पहुंचती थी. पर अब एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.