
बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक महीना बना अगस्त, 1 महीने में हुई 800 करोड़ की कमाई, चार बड़े स्टार्स का कमबैक
AajTak
लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में जिस तरह परफॉर्म कर रही थीं उससे पूरी इंडस्ट्री में काफी टेंशन का महल बन गया था. लेकिन अब अगस्त के महीने ने साबित किया है कि बॉलीवुड जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है. एक ही महीने में बॉलीवुड फिल्मों ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है.
साउथ की फिल्मों का हिंदी में जबरदस्त बिजनेस, बॉयकॉट की मुहीम और एक के बाद एक निकलकर आते विवाद... दो साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री सिर्फ इसी तरह की वजहों से चर्चा में थी. कोविड 19 महामारी के बीच लगे लॉकडाउन में थिएटर्स पहले पूरी तरह बंद रहे. जब खुले तो कई महीनों तक सिर्फ आधी कैपेसिटी में. दो साल पहले वो अगस्त का ही महीना था, जब बॉलीवुड को सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में दे चुके अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' थिएटर्स में रिलीज हुई.
जूझते फिल्म बिजनेस को वापस पटरी पर लाने की चर्चाओं के बीच अक्षय की 'बेल बॉटम' पहली बड़ी फिल्म थी जो थिएटर्स में रिलीज हुई. अधिकतर जगह आधी कैपेसिटी में और बाकी जगह पूरी तरह बंद पड़े थिएटर्स में फिल्म का वही हश्र हुआ जिसकी उम्मीद थी. लेकिन दो साल बाद एक नया अगस्त अब खत्म होने को है. और फिल्म प्रेमियों के लिए इस अगस्त का मैसेज एकदम साफ है- बॉलीवुड सिर्फ अपने बुरे दौर से उबर ही नहीं रहा, बल्कि पहले से कहीं दमदार तरीके से वापस लौट रहा है!
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' ने जनवरी में बॉलीवुड के लिए खुशखबरी देने का सिलसिला शुरू किया और सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. 'पठान' के साथ पहले 6 महीने में इंडस्ट्री को 'द केरला स्टोरी', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'ज़रा हटके जरा बचके', 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और '1920' जैसी हिट फिल्में मिलीं. इंडस्ट्री के लिए सबसे पॉजिटिव साइन ये रहा कि इसमें सिर्फ बड़े बजट की ही नहीं, मीडियम और छोटे बजट की फिल्में भी शामिल थीं. अब अगस्त का महीना खत्म होने को है और ये बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा एक महीना बन गया है. सिर्फ इस एक महीने में इंडस्ट्री ने ऐसी कमाई कर डाली है, जो पिछले साल की तीन सबसे कमाऊ फिल्में मिलकर नहीं कर पाई थीं.
'गदर 2' ने दिलाया इंडस्ट्री को सबसे कमाऊ महीना अगस्त में सनी देओल वो फिल्म लेकर आए जिसका इंतजार जनता को पिछले 22 साल से था. उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'गदर' (2001) का सीक्वल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुआ. 'गदर 2' से अच्छी कमाई की उम्मीद तो सभी को थी. मगर फिल्म ने थिएटर्स में फिल्म ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि बॉक्स ऑफिस का साइज टेस्ट होने लगा. 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' अगस्त खत्म होने तक, 21 दिन में 470 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन अपने खाते में जमा कर लेगी.
साल की ही नहीं, इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट बन चुकी 'पठान' के मुकाबले 'गदर 2' को कम से कम 1000 स्क्रीन्स कम मिलीं. इसके बावजूद सनी की फिल्म ने ऐसे आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर जुटाए कि ये तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म (पठान, बाहुबली 2 के बाद) और बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
बाकी फिल्मों ने भी दिखाया दम बॉलीवुड को अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर मिली धुआंधार कमाई में सबसे ज्यादा योगदान भले 'गदर 2' का रहा, मगर बाकी फिल्मों ने भी इस महीने जमकर कमाई की. 'गदर 2' के साथ ही रिलीज होने वाली 'OMG 2' ने 18 दिन में 137 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. अगस्त खत्म होने तक ये फिल्म का नेट कलेक्शन 140 करोड़ के करीब रहेगा. बीते शुक्रवार थिएटर्स में आई नई रिलीज, आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी सॉलिड बिजनेस कर रही है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.