
बॉलीवुड के 'भाई' सलमान खान कई साल से निकाल रहे अवार्ड शोज की 'जान', मोटी फीस लेकर करते हैं परफॉर्म!
AajTak
सलमान खान का चुलबुला दबंग अंदाज अवार्ड्स फंक्शन को दिलचस्प बना देता है. लेकिन इन अवार्ड्स शो में सलमान खुद कितना यकीन रखते हैं, ये एक बिल्कुल अलग मामला है. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अवार्ड शोज की पोल खोलकर रख दी. आइए बताते हैं उन मौकों के बारे में जब सलमान ने पब्लिक में बॉलीवुड अवार्ड्स की पोल खोलने का रंगारंग कार्यक्रम कर डाला.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने का 'दबंग' अंदाज सिर्फ उनकी फिल्मों तक ही नहीं सीमित है. रियल लाइफ में भी इंडस्ट्री के 'भाईजान' अपनी बात रखने में किसी संकोच से काम नहीं लेते. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार हिट्स देने के साथ ही, सलमान बतौर होस्ट भी कमाल का माहौल बनाते हैं. इसकी एक गवाही भले उनका पॉपुलर शो 'बिग बॉस' हो, मगर उनका ये अंदाज अवार्ड शोज में भी खूब नजर आता रहा है.
अब सलमान एक बार फिर से एक अवार्ड शो होस्ट करने जा रहे हैं. वो हाल ही में इसी अवार्ड शो के लिए हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बने. लेकिन अवार्ड शो होस्ट करने जा रहे सलमान ने, बॉलीवुड अवार्ड्स पर ही कुछ ऐसा कह डाला कि अवार्ड ऑर्गनाइज करने वालों के लिए 'कलेजा मुंह को आ गया' मोमेंट हो गया. सलमान का अवार्ड्स शो से नोंकझोंक का ये रिश्ता बहुत पुराना है. 90s में भी सलमान ने अवार्ड शोज को लेकर एक तमतमाता हुआ जवाब दिया था. आइए बताते हैं सलमान और बॉलीवुड अवार्ड शोज के इस अनोखे रिश्ते के बारे में:
सलमान ने ऐसे खोली अवार्ड शोज की पोल!
जिस अवार्ड शो को सलमान होस्ट करने जा रहे हैं, उसी के प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बॉलीवुड अवार्ड्स की पोल खोलनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर इस प्रेस कांफ्रेंस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें सलमान कह रहे हैं कि बॉलीवुड अवार्ड्स अब उतने जेनुइन नहीं रहे. उन्होंने मीडिया के सामने ही कहा, 'ये नहीं है तो इसको देदो, उसने परफॉर्म किया उसको देदो. जो एक ऑरिजिनैलिटी, एक अवार्ड का हुआ करता था वो खो गया.' लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब सलमान ने इस अवार्ड शो के ऑर्गनाइजर्स में से एक का नाम लेकर कहा, 'इनके करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवार्ड मिले जा रहे हैं. ये सब बहुत...' सलमान की बात के बीच में जब एक जर्नलिस्ट उनसे सहमत होते दिखे, तो उन्होंने जोर देकर कहा, 'हां... हुआ है.'
जब अवार्ड शो से सलमान का मन हुआ खट्टा! बॉलीवुड अवार्ड शोज पर सलमान का ये गुस्सा शुरू होने का किस्सा 1990 का है. एक पॉपुलर बॉलीवुड अवार्ड शो में 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में सलमान को, 'मैंने प्यार किया' के लिए नॉमिनेशन मिला था. इसी कैटेगरी में जैकी श्रॉफ को भी 'परिंदा' के लिए नॉमिनेशन दिया गया था. बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान ने ये किस्सा भी बताया. सलमान ने बताया कि उन्हें ये कहकर इन अवार्ड्स में बुलाया गया था कि उन्हें अवार्ड दिया जाएगा. 'तो मैं वहां अपने पिताजी के साथ गया. उन्होंने एक सूट पहना था, मेरा पूरा परिवार वहां गया था. खूबसूरत... और फिर नॉमिनेशन अनाउंस हुए. 'बेस्ट एक्टर गोज टू सलमान खान... मैं खड़ा हुआ. फिर एक और नाम लिया गया... और अवार्ड जैकी श्रॉफ को मिला. मैं अवार्ड लेने जाने वाला था, तो मेरे पिताजी ने कहा- ये क्या है?!'
सलमान ने बताया कि उस रात वो पहली बार (अवार्ड्स के स्टेज पर) परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन अवार्ड न मिलने के बाद उन्होंने पीछे जा कर कह दिया 'मैं ये नहीं करूंगा क्योंकि ये ठीक नहीं हुआ. मतलब जैकी को अवार्ड मिला. 'परिंदा' में उन्होंने बेहतरीन काम किया, लेकिन आपको मेरे साथ ये नहीं करना चाहिए था.' सलमान ने बताया कि पहले वो फ्री में परफॉर्म करने वाले थे लेकिन जब उन्होंने परफॉर्म करने से ही मना कर दिया, तो उन्हें राजी करने के लिए एक फीस ऑफर की गई. इसके बाद भी जब वो नहीं माने, तो इस फीस को पांच गुना बढ़ा दिया गया और कहा गया 'ये किसी को मत बताना.' हालांकि इसी अवार्ड शो में सलमान को, 'मैंने प्यार किया' के लिए ही 'बेस्ट डेब्यू' (मेल) कैटेगरी में अवार्ड मिला था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.