बॉलीवुड की हिट मशीन बनी कियारा, सक्सेस एंजॉय करने का नहीं टाइम
AajTak
कियारा आडवाणी बैक-टू-बैट सक्सेसफुल फिल्मों को एंजॉय कर रही हैं. कियारा का मानना है कि उनके करियर को सबसे ज्यादा पहचान हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से मिली है. इस फिल्म से उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी बूस्ट मिला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, इस वक्त लगातार हिट फिल्में देकर अपने करियर के पीक पर हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि उनकी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म "जुगजुग जियो" के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनका सुनहरा प्रदर्शन जारी रहेगा. "कबीर सिंह", "गुड न्यूज़" से लेकर उनकी पिछली रिलीज़ "भूल भुलैया 2" तक, एक्ट्रेस के टैलेंट का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बोलबाला रहा है. सभी फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की है, वहीं कियारा इस जेनरेशन की नंबर 1 स्टार बनती नजर आ रही हैं.
करियर के पीक पर कियारा
कियारा के मुताबिक उनकी करियर को सबसे ज्यादा बूस्ट हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से मिला है. इस फिल्म से उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी बूस्ट मिला है. कियारा ने कहा- "जब आप किसी फिल्म पर लंबे समय तक काम करते हैं, और दर्शक इस तरह का प्यार देते हैं, तो यह सबसे ज्यादा सैटिस्फैक्ट्री और प्रेरक होता है. यहां तक कि दर्शकों के बड़े नंबर्स में आपकी फिल्म देखने आते देखना ही अपने आप में उत्साहजनक संकेत है. यह सक्सेस आपको अंदर तक कॉन्फिडेंस से भर देती है, वहीं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. इस सक्सेस ने मुझे और ज्यादा पॉवरफुल बनाया है.'
Virat Kohli संग वेकेशन के बाद वर्क मोड में Anushka Sharma, Chakda Express की शूटिंग की शुरु
इससे पहले कि कियारा भूल भुलैया 2 की सक्सेस का जश्न मना पातीं, उन्हें सीधा जुग जुग जीयो के प्रमोशंस में बिजी होना पड़ा. कियारा ने कहा - "मेरे पास सफलता के बारे में सोचने का समय नहीं था. मेरी हर हिट के बाद, मैं लगभग तुरंत काम पर कूद गई हूं. मैंने अभी तक कभी भी आराम से बैठकर किसी भी फिल्म की सफलता का जश्न नहीं मनाया, काम हमेशा आता रहा है और मैं इसका आनंद लेती हूं. जब इतना प्यार और काम होता है, तो वो ही मेरे लिए सेलिब्रेशन की तरह होता है."
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.