'बॉर्डर 2' में होंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, करेंगे भैरों सिंह के बेटे का रोल?
AajTak
'बॉर्डर' में सनी देओल का किरदार तो सबका फेवरेट था ही, साथ ही सुनील शेट्टी की दमदार प्रेजेंस ने भी सबका दिल जीत लिया था. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ अब सुनील शेट्टी के बेटे, अहान शेट्टी 'बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' आज भी इंडियन जनता की फेवरेट देशभक्ति फिल्मों में से एक है. इसलिए जबसे 'बॉर्डर 2' अनाउंस हुई है, फैन्स तभी से फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक और बहुत सॉलिड अपडेट आया है.
'बॉर्डर' में सनी देओल का किरदार तो सबका फेवरेट था ही, साथ ही सुनील शेट्टी की दमदार प्रेजेंस ने भी सबका दिल जीत लिया था. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ अब सुनील शेट्टी के बेटे, अहान शेट्टी 'बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 'बॉर्डर' फैन्स के लिए ये खबर, सीक्वल देखने की एक दिलचस्प वजह बन सकती है.
अहान ने इमोशनल नोट के साथ अनाउंस की 'बॉर्डर 2' मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म की कास्ट में अहान का वेलकम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत 'बॉर्डर' से सनी देओल के किरदार की तस्वीरों के साथ होती है. इसके बाद अहान शेट्टी की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है- ''जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन, वो न तो कोई लकीर है ना दीवार ना खाई है... और क्या है ये बॉर्डर, बस एक फौजी और उसके भाई हैं'
अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए अहान ने लिखा, ''बॉर्डर' एक फिल्म से कहीं ज्यादा है- ये एक लिगेसी है, एक इमोशन है और सच होने वाला सपना है.'
अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे एक दिलचस्प फैक्ट का खुलासा करते हुए लिखा, ''बॉर्डर' के साथ मेरी जर्नी 29 साल पहले शुरू हुई थी जब मेरी मां सेट पर डैड से मिलने जाती थीं और मुझे लेकर प्रेग्नेंट थीं.' अहान ने बताया कि वो दिवंगत फिल्ममेकर ओ.पी. दत्ता की कहानियां सुनकर बड़े हुए, जो वो जे. पी. दत्ता (बॉर्डर के डायरेक्टर) का हाथ पकड़कर सुनाते थे और उनके बगल में निधि दत्ता (बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर) बैठी होती थीं. 'बॉर्डर 2' के लिए जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता को धन्यवाद देते हुए अहान ने लिखा कि ये मौका उनके लिए एक 'बहुत बड़ा सम्मान' है.
क्या सुनील शेट्टी के बेटे बनेंगे अहान? 'बॉर्डर 2' में अहान के आने का अनाउंसमेंट वीडियो ऑरिजिनल फिल्म में सुनील शेट्टी के किरदार की तस्वीरों से शुरू होता है. 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने बी.एस.एफ के असिस्टेंट कमांडर भैरों सिंह का किरदार निभाया था.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.