
बॉबी देओल को मिला खास अवॉर्ड, मां संग तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
AajTak
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आश्रम वेब सीरीज में काम कर उन्होंने अपने करियर को नया जन्म दिया. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई. अब उन्हें इस वेब सीरीज के लिए सम्मानित किया गया है. एक्टर ने खास अंदाज में इस बात की खुशी भी जाहिर की.
साल 2020 में ही बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ शानदार फिल्मों में काम किया मगर उसके बाद एक लंबे समय तक के लिए ना तो उनकी फिल्मों ने अच्छा रिस्पॉन्स किया ना ही उन्हें ज्यादा बड़े रोल ऑफर हुए. मगर साल 2018 बॉबी देओल के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वे सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आए. फिल्म में उनकी अपीयरेंस को काफी पसंद किया गया. इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आश्रम नामक वेब सीरीज में काम कर उन्होंने अपने करियर को नया जन्म दिया. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई. अब उन्हें इस वेब सीरीज के लिए सम्मानित किया गया है. एक्टर ने खास अंदाज में इस बात की खुशी भी जाहिर की. बॉबी देओल ने इंस्टाग्रम पर मां प्रकाश कौर संग अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस दौरान उन्हें हाथ में अवॉर्ड लिए भी देखा जा सकता है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- इस खास पल में अपनी मां के साथ. इसके अलावा आश्रम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि- आश्रम ने मुझे उस चीज को एक्सप्लोर करने का मौका दिया जिसे हम एक्सप्लोर नहीं कर सके. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक निगेटिव रोल से मुझे इतना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. बता दें कि आश्रम के 2 सीजन जारी किए जा चुके हैं. दोनों ही सीजन को फैन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. आश्रम का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.