बॉबी का कमबैक: 5 साल तक घर बैठे बॉबी के करियर को सलमान ने बदला, आश्रम ने दी किक
AajTak
एक सुपरस्टार किड होने के बावजूद बॉबी देओल का करियर कई अप्स ऐंड डाउन से भरा रहा है. उनके प्रफेशनल लाइफ में एक ऐसा भी वक्त था, जब उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था. बॉबी के करियर ग्राफ पर एक खास रिपोर्ट.
फिल्म एनिमल रिलीज के तर्ज पर है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म तमाम कारणों से चर्चा में है. एक जहां इसे अबतक का सबसे वॉयलेंस फिल्म करार दिया जा रहा है, तो वहीं फिल्म की अमेजिंग कास्टिंग को देखकर भी फैंस हैरान है. खासकर बॉबी देओल को इस अवतार में शायद ही किसी फैन ने इमैजिन किया होगा. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट का मानना है कि यह फिल्म बॉबी के करियर ग्राफ को एक नई दशा-दिशा दे सकती है.
उनका करियर ग्राफ क्या रहा ? बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1995 में आई राज कुमार संतोषी की फिल्म बरसात से की थी. टि्विंकल खन्ना के ऑपोजिट नजर आने वाले इस एक्टर को उनकी स्टाइलिंग और डांस की वजह से फैंस के बीच खूब सराहा गया था. बॉबी का नाम उस वक्त मोस्ट स्टाइलिश एक्टर की लिस्ट में शुमार था. डेब्यू के बाद से लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे बॉबी का करियर 2002 तक स्मूथ रहा. जहां उन्होंने गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, बादल, बिच्छु, हमराज, चोर मचाए शोर जैसी फिल्मों में विविधरंगी किरदार से फैंस को एंटरटेन करते रहे. बॉबी अपने इस सफल एक्टर के फेज को जमकर इंजॉय भी कर रहे थे. इसी बीच 2004 के बाद से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी. 2013 तक उनकी झोली में लगातार फ्लॉप फिल्में गिरती रहीं. एक वक्त ऐसा भी आया कि कई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर्स उन्हें कास्ट करने से कतराने लगे थे. फिर ऐसा भी फेज था, जहां वो लगभग 5 साल तक बिना काम के रहे. 2017 में सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बॉबी ने वापसी की थी.
कितने सालों तक बिना काम के रहे बॉबी बॉबी लगभग 5 साल तक बिना काम के रहे. बॉबी के करीबी दोस्त और जाने-माने डायरेक्टर अनिल शर्मा उनके करियर पर बात करते हुए बताते हैं, 'देओल परिवार में मेरा सबसे प्यारा बॉबी ही है. हमने साथ काम किया है और मैं क्या पूरा देश उसके टैलेंट और पोटेंशियल से वाकिफ है. वो कहते हैं न, हमारी इंडस्ट्री बहुत क्रूर है. चढ़ते सूरज को सलाम करने पर यकीन करती है. मैंने बॉबी संग कितने प्रोजेक्ट्स को लेकर डिसकस किया था, लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर पैसे लगाने को तैयार नहीं था. हम दोनों के लिए ही वो वक्त सही नहीं था. मैंने उसे उसे करियर के लो पॉइंट पर देखा है, लेकिन मुझे यकीन था कि वो फाइटर है और उससे जरूर निकलेगा. वो लगभग पांच साल तक घर पर बैठा रहा था. अपना ध्यान भटकाने के लिए क्रिकेट और डीजे का भी काम करता था. परिवार हमेशा उसके साथ खड़ा रहा. आज देखो, एनिमल में क्या कमाल दिख रहा है. ट्रेलर आते ही बॉबी को कॉल कर मैंने कहा कि भाई अब तो तेरे सितारे बुलंदियों पर होने वाले है. यह फिल्म गेम चेंजर होगी. '
जब सलमान ने कॉल कर कहा, मामू शर्ट उतारोगे? बॉबी देओल की सेकेंड इनिंग करियर का अगर श्रेय किसी को जाता है, तो वो है सलमान खान. खुद बॉबी अपने इंटरव्यूज में इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि सलमान ने उन्हें मौका देकर उनके अंदर के कॉन्फिडेंस को जगाया है. दिए गए इंटरव्यू में बॉबी कहते हैं, मुझे याद है एक दिन अचानक से सलमान का कॉल आता है और वो मुझसे फोन पर कहते हैं कि मामू शर्ट उतारने के लिए तैयार रहो... मैंने कहा मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.. कुछ इस अंदाज में मुझे रेस3 का ऑफर मिला था. हाउसफुल 4 का भी ऑफर आना, भी इसी फिल्म की देन है. इन फिल्मों की वजह से मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे फैंस मुझे देखना चाहते हैं, जिसकी वजह से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आया. वेब सीरीज आश्रम ने मेरे करियर को एक नई दिशा दी. इस सीरीज के जरिए अपना वो शेड एक्सप्लोर किया था, जिससे मैं वाकिफ भी नहीं था.
फिर आश्रम जैसी वेबसीरीज से कम बैक करने पर प्रकाश झा की सीरीज आश्रम की अनाउंसमेंट जब हुई थी, तो उस वक्त किसी ने यह कल्पना नहीं कि थी बॉबी देओल जैसे एक्टर बाबा निराला जैसे किरदार के लिए चुने जाएंगे. डायरेक्टर का यह विजन बॉबी की करियर को एक नया शेप देने का काम कर गया. बॉबी को ही क्यों चुने जाने की बात पर प्रकाश कहते हैं, 'वो बहुत ही बेहतर इंसान है. उसकी पोटेंशियल से हम सभी वाकिफ हैं. मैंने जब यह किरदार उनके सामने ऑफर किया, तो वो खुद ही सरप्राइज हो गए थे. मुझे यकीन था कि वो इस किरदार में अपनी जान फूंक देंगे. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि उन्होंने मेरे इस एक्सपेरिमेंट के साथ काम किया. वो और भी उम्दा काम डिजर्व करते हैं. मैं यहां किसी तरह की क्रेडिट नहीं ले सकता, यहां तो बॉबी ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपने काम को प्रूव किया है.'
डिप्रेशन से निकलकर बनाई बॉडी बॉबी के करीबी कहते हैं, 'काम न कर पाने के फ्रस्ट्रेशन में बॉबी ने खुद पर भी ध्यान देना बंद कर दिया था. जब पांच साल बाद सलमान का कॉल आया, तब जाकर उन्होंने अपनी फिटनेस पर फोकस किया. बॉबी ने उन दिनों अपने लिए पर्सनल ट्रेनर हायर किया, जो आज भी उनके साथ है. आज उनके ही डेडिकेशन का नतीजा है कि एनिमल फिल्म में उनके बॉडी की बात हो रही है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.