बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप Samrat Prithviraj, समय से पहले OTT पर होगी स्ट्रीम
AajTak
बताया जा रहा है कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक थिएटर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में सम्राट पृथ्वीराज के कई शोज कैंसिल कर दिए गए हैं. इससे दूसरी बेहतर परफॉर्म करने वाली फिल्मों को रास्ता मिलेगा.
अक्षय कुमार का स्टारडम इन दिनों खतरे में माना जा रहा है. अक्षय ने लगातार दो फ्लॉप फिल्में दे दी हैं, जिसके बाद से ही उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक्टर की लेटेस्ट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरी है. लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 59 करोड़ रुपये के कलेक्शन में ही सिमट गई है. खबर है कि मूवी समय से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी.
समय से पहले स्ट्रीम होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक थिएटर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में सम्राट पृथ्वीराज के कई शोज कैंसिल कर दिए गए हैं. इससे दूसरी बेहतर परफॉर्म करने वाली फिल्मों को रास्ता मिलेगा. कहा यह भी जा रहा है कि महज 65 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन ही ये फिल्म करेगी. ऐसे में रिपोर्ट्स आई हैं कि यश राज फिल्म्स ने अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे समय से पहले स्ट्रीम करने का फैसला किया है.
ये फिल्म महज चार हफ्तों के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मार सकती है. सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म की कहानी भारत के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और मौत पर आधारित है. फिल्म में पृथ्वीराज और मोहम्मद गोरी के बीच के युद्ध को हाईलाइट करके दिखाया गया है. इस फिल्म को थिएटर में रिलीज के बाद मिक्स्ड रिव्यू मिले थे.
CID Reunion: इंस्पेक्टर दया, अभिजीत ने टीम के साथ मिलकर की पार्टी, वायरल हुईं Photos
यश राज की ऐसी है प्लानिंग
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.