![बेशुमार शोहरत, खुशहाल परिवार, फिर भी आत्महत्या करने की सोचता रहा ये स्टार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/kanye_west-sixteen_nine.jpg)
बेशुमार शोहरत, खुशहाल परिवार, फिर भी आत्महत्या करने की सोचता रहा ये स्टार
AajTak
2 मार्च को रिलीज होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में ग्रैमी विनर कान्ये वेस्ट, सुसाइड के ख्याल और परकोसेट (ड्रग्स अब्यूज) के बारे में बताएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कान्ये ने बताया कि मेरा म्यूजिकल करियर पीक पर था और वह परिवार से भी संतुष्ट थे, फिर भी उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कान्ये वेस्ट के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका नाम 'अ कान्ये ट्रायॉल्जी' है. इसे जीन यूज ने बनाया है. इस डॉक्यूमेंट्री में कान्ये वेस्ट के मानसिक स्वास्थ्य पर गहराई से चर्चा की गई है. अमेरिकन रैपर ने इस डॉक्यूमेंट्री में बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे. इस तीन पार्ट की डॉक्यूमेंट्री में उनके 21 सालों के इवेंट्स को कवर किया गया है. इसे शीके ओजाह और कान्ये के दोस्त क्लारेंस सायमन ने डायरेक्ट किया है. डॉक्यूमेंट्री का पहला हिस्सा साल 1998 पर आधारित है. दूसरे में कान्ये के शुरुआत स्ट्रगल के बारे में बताया गया है और तीसरे पार्ट में कान्ये अपने मानसिक स्वास्थ्य और बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बताते नजर आएंगे. After dazzling hip-hop players in Chicago, Kanye West moves to NYC but struggles to get signed and claim the mic as an MC. Act 1 of jeen-yuhs: A Kanye Trilogy is now on Netflix pic.twitter.com/RCbOIO6i2C
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.