
बेटे Ranbir को दूल्हा बनते देखना चाहते थे Rishi Kapoor, दिसंबर 2020 में ही हो जाती शादी
AajTak
ऋषि कपूर की ये इच्छा मन में ही रह गई. वे 2020 दिसंबर में रणबीर कपूर की शादी करना चाहते थे. लेकिन अप्रैल 2020 में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रणबीर की शादी की इच्छा उन्होंने अपने खास दोस्त सुभाष घई से भी शेयर की थी.
हर पिता की इच्छा होती है कि एक दिन ऐसा आए जब उसके बच्चों की शादी हो. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी कुछ ऐसा ही चाहते थे. वे रणबीर की शादी को लेकर बातें करते भी थे. यहां तक कि साल 2020 में उन्होंने तय भी कर लिया था कि वे रणबीर की शादी धूमधाम से करेंगे. मगर हालात को शायद कुछ और ही मंजूर था. ऋषि कपूर की ये इच्छा मन में ही रह गई. वे 2020 दिसंबर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन अप्रैल 2020 में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रणबीर की शादी की इच्छा उन्होंने अपने खास दोस्त सुभाष घई से भी शेयर की थी.
सुभाष घई ने बताई राज की बात
दरअसल सुभाष घई (Subhash Ghai) जनवरी, 2020 में ऋषि कपूर से मिलने उनके घर गए हुए थे. वे उन्हें वहां पर विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इवेंट में WWI Maestro अवॉर्ड 2020 रिसीव करने का इनविटेशन देने गए थे. सुभाष ने बताया- हम लोग हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं तो जब भी हमारी मुलाकात होती थी हम लंबी बातचीत करते थे. वे रणबीर की शादी की बात कर रहे थे और ये बताते हुए वे बहुत खुश भी थे. उन्होंने कहा था कि वे आलिया (Alia) और रणबीर की शादी दिसंबर, 2020 में करने का प्लान कर रहे हैं. उन्हें इस बात की बहुत खुशी थी. मगर अप्रैल में अचानक ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कहा- 'बच्चे करो और खुश रहो'
सुभाष घई ने शादी पर आगे कहा- आज मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि रणबीर-आलिया की आखिरकार शादी हो रही है. ऋषि कपूर का सपना पूरा होने जा रहा है. हम, दोनों को शादी की बधाई देते हैं. मैंने हमेशा ऋषि और नीतू कपूर की भी हैपी मैरिड लाइफ के लिए भगवान से दुआ मांगी थी. बता दें कि सुभाष घई ने ऋषि कपूर के करियर की टॉप फिल्मों में से एक का निर्देशन किया था. दोनों कर्ज फिल्म के लिए साथ आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.
Ranbir-Alia की शादी पर Shilpa Shetty ने किया रिएक्ट, पैपराजी से बोलीं- चुप बैठ...

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.