बेटे अर्जुन कपूर से मिला तोहफा, 'होने वाली बहू' मलाइका के सामने छलके बोनी कपूर के आंसू
AajTak
एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार आने वाले वीकेंड के एपिसोड में बोनी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर इस शो में नजर आने वाले हैं. शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान उनसे कहते हैं कि उनके लिए एक गिफ्ट है. स्क्रीन पर अर्जुन कपूर नजर आते हैं. वो अपने पिता बोनी को चीयर करते दिखते हैं.
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' को लेकर दर्शकों और ऑडियन्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. तनीषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम, अंजलि आनंद, विवेक धहिया समेत सभी कंटेस्टेंट्स इसमें अपना 100 पर्सेंट दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा रहती है. चैनल लगातार प्रोमो शेयर कर रहा है. जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो लेटेस्ट एपिसोड में बोनी कपूर 'झलक दिखला जा 11' पर स्पेशल गेस्ट बनकर आए. शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान उनसे कहते हैं कि उनके लिए एक गिफ्ट है. स्क्रीन पर अर्जुन कपूर नजर आते हैं. वो अपने पिता बोनी को चीयर करते दिखते हैं.
अर्जुन कहते हैं कि 'हेलो पापा, उम्मीद करता हूं कि आप शो को एन्जॉय कर रहे होंगे. सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहूंगा कि मेरे पापा इस दुनिया के सेल्फलेस इंसान हैं जो खुद के बारे में न सोचकर दूसरों की खुशियों के बारे में पहले सोचते हैं. वो दूसरों की खुशियों को लेकर ज्यादा इमोशनल रहते हैं. मैं बस आपसे ये कहना चाहता हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपकी इज्जत करता हूं. प्रोफेशनली, पर्सनली और बतौर इंसान बहुत सारा प्यार करता हूं.' आखिर में अर्जुन, बोनी कपूर को फ्लाइंग किस देते हैं.
बोनी, बेटे अर्जुन का यह मैसेज देखकर इमोशनल हो जाते हैं. 'होने वाली बहू' मलाइका अरोड़ा उन्हें हंसते हुए देखती रहती हैं. वहीं, जजेज में फराह खान अपनी सीट से उठती हैं और बोनी को गले लगाती हैं. कहती हैं कि यही बात है कि बोनी के सारे बच्चे उनसे इतना प्यार करते हैं. बोनी को इमोशनल होता देख, शो की होस्ट गौहर खान भी रोने लगती हैं. कंटेस्टेंट अंजलि आनंद भी इमोशनल हो जाती हैं. कहती हैं कि 'जिन बेटियों के पिता नहीं होते, उनके लिए यह फीलिंग बहुत अलग है.'
बेटे अर्जुन के मैसेज से स्टेज पर मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं. खासकर बोनी कपूर की. बता दें कि अर्जुन और अंशुला, बोनी कपूर की पहली पत्नी से बच्चे हैं. वहीं, जब बोनी ने श्रीदेवी से शादी की तो उन्हें जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.