बेटी को गोद में उठाकर अयोध्या पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, पति संग किए राम लला के दर्शन
AajTak
महीनों बाद भारत लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा आने पति निक जोनस और बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं. ये 2024 में पहली बार है जब प्रियंका भारत आई हैं. ऐसे में अब ग्लोबल स्टार अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन को पहुंची हैं.
महीनों बाद भारत लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा आने पति निक जोनस और बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं. वहां उन्होंने परिवार संग राम लला के दर्शन किए. ये 2024 में पहली बार है जब प्रियंका भारत आई हैं. कुछ दिन पहले ही उनके पति निक जोनस भी मुंबई पहुंचे थे. अब ग्लोबल स्टार अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन को पहुंची हैं.
मुंबई आने के बाद से अभी तक प्रियंका चोपड़ा को कई इवेंट्स में देखा जा चुका है. सबसे पहले उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड बुल्गारी के स्टोर का उद्घाटन किया था. मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में ये स्टोर खुला है. ये भारत का पहला बुल्गारी स्टोर है. इसके बाद प्रियंका को ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के साथ होली की पार्टी करते देखा गया. उनका पिंक साड़ी और करोड़ों की ज्वेलरी वाला लुक वायरल हुआ था.
राम मंदिर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
19 मार्च को प्रियंका चोपड़ा, अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म Women of My Billion का ऐलान किया. इस सबके बाद अब प्रियंका चोपड़ा राम लला से मिलने और उनके दर्शन करने पहुंची हैं. प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस और बेटी मालती नजर आए. एक्ट्रेस और उनके परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा को येलो सूट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी गोद में बेटी मालती को उठाया हुआ है. ऑरेंज आउटफिट में मालती मेरी काफी क्यूट लग रही हैं. साथ ही व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने पति निक जोनस, प्रियंका के साथ खड़े हैं. एक्ट्रेस को मंदिर के पुजारी से माथे पर तिलक लगवाते देखा जा सकता है. ये तस्वीरें सही में काफी बढ़िया हैं. प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें और उनके परिवार को खूब प्यार भी दे रहे हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.