बूस्टर डोज लगाने से पहले जानिए इसके फायदे, किन वेरिएंट से होगा बचाव?
Zee News
18 साल से अधिक के लोग रविवार से बूस्टर डोज लगा सकेंगे. हालांकि, इसे निजी टीकाकरण केंद्रों में ही लगाया जा सकेगा, लेकिन बूस्टर डोज के दाम में भारी कमी की गई है. बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटकर 225 रुपये हो गई है. इसी बीच कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के फायदों पर हुए अध्ययन के परिणाम आ गए हैं.
नई दिल्लीः 18 साल से अधिक के लोग रविवार से बूस्टर डोज लगा सकेंगे. हालांकि, इसे निजी टीकाकरण केंद्रों में ही लगाया जा सकेगा, लेकिन बूस्टर डोज के दाम में भारी कमी की गई है. बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटकर 225 रुपये हो गई है. इसी बीच कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के फायदों पर हुए अध्ययन के परिणाम आ गए हैं.
कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत पहली दो खुराकें लेने के छह महीने बाद कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने से ओमीक्रोन समेत सार्स-सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) के खिलाफ प्रतिरक्षा मजबूत होती है तथा गंभीर बीमारी से सुरक्षा मिलती है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक के एक अध्ययन में यह बात कही गई है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?