बुज़ुर्ग मारपीट केस: सपा नेता उम्मेद पहलवान के ख़िलाफ़ केस दर्ज, लगा दंगा भड़काने का आरोप
Zee News
पुलिस का कहना है कि सपा नेता उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद वीडियो विवाद को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. गाजियाबाद पुलिस ने अब समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इलज़ाम है कि उन्होंने पीड़ित अब्दुल समद से झूठा बयान दिलवाया, साथ ही जय श्री राम-वंदे मातरम की फर्ज़ी कहानी गढ़ फेसबुक लाइव किया. पुलिस का कहना है कि सपा नेता उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया. अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से मुतअल्लिक घटना 5 जून की है जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गयी थी.More Related News