बुंदेलखंड में एक और कोरोना तो दूसरी ओर पानी का संकट, इस तरह हो रही है तैयारी
Zee News
कोरोना और पानी इन दोनों समस्याओं से मुकाबला करने के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवायद जारी है.
सागर (मध्य प्रदेश): एक ओर देश में कोरोना से बुरा हाल है तो वहीं लोगों के सामने कई और चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं. इसी तरह बुंदेलखंड में आने वाले दिनों में पानी का संकट भी गहरा सकता है. कोरोना और पानी इन दोनों समस्याओं से मुकाबला करने के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवायद जारी है. एक तरफ जहां जिंदगी बचाने का अभियान जारी है तो दूसरी ओर जल सहेजने की मुहिम भी तेज की गई है. दोनों चुनौतियां अपने में बड़ी है. लेकिन प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं. सभी पंचायतों में औषधि केंद्र मौजूदा वक्त में कोरोना से जूझते लोगों को निजात मिले इसके लिए सागर जिले में नया प्रयोग किया गया है. सभी 78 पंचायतों में औषधि केंद्र स्थापित हुए हैं, साथ ही, 15 विकासखण्ड स्तर भाप केंद्र चलाए जा रहे है. संभावित संक्रमित व्यक्ति जनपद स्तर पर फोन करके मेडिकल किट की अपनी मांग भेज सकता है. उसे घर बैठे औषधि उपलब्ध कराई जाएगी.More Related News