बीत गए करियर के 3 दशक, अब 29 साल बाद पर्दे पर रोमांस करेगी ये एक्ट्रेस
AajTak
डेलनाज ने कहा- मैंने अधिकतर अपने करियर में कॉमेडी रोल्स किए हैं. इसमें मैं आसिफ शेख और कीकू शारदा जैसे एक्टर्स संग काम कर चुकी हूं. यहां तक कि कल हो ना हो मूवी में भी मेरा जो किरदार था वो कॉमिक था. इसमें कोई ड्रामा और रोमांस नहीं था.
डेलनाज ईरानी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं. वे कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो बिग बॉस के 6th सीजन में पार्टिसिपेट किया था. एक्ट्रेस अब अपने नए सीरियल 'कभी कभी इत्तेफाक से' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 3 दशक का समय हो चुका है. अब जाकर एक्ट्रेस के जीवन में वो पल आए हैं जब उन्हें स्क्रीन पर रोमांटिक सीन्स करने को मिल रहे हैं. डेलनाज ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अधिकतर किए हैं कॉमिक रोल्स
डेलनाज ने इसपर कहा- गोली बुआ की लाइफ में बहुत कुछ होने वाला है. मैं ऑडियंस संग इसे शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसमें सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात जो है वो ये है कि मेरे 29 साल के एक्टिंग करियर में ऐसा पहला मौका है जब मैं किसी शख्स के साथ स्क्रीन पर रोमांस कर रही हूं. मैंने अधिकतर अपने करियर में कॉमेडी रोल्स किए हैं. इसमें मैं आसिफ शेख और कीकू शारदा जैसे एक्टर्स संग काम कर चुकी हूं. यहां तक कि कल हो ना हो मूवी में भी मेरा जो किरदार था वो कॉमिक था. इसमें कोई ड्रामा और रोमांस नहीं था.
ड्रेस के मैचिंग हेयरबैंड में दिखा Monalisa का क्यूट अंदाज, फैन्स हुए फिदा
लेकिन अब जब मैं छोटे पर्दे पर गोली बुआ का किरदार प्ले कर रही हूं तो मैं रोमांटिक एंगल से अपने रोल को देखकर बहुत एक्साइटेड फील कर रही हूं. बैकड्रॉप में वीर-जारा के रोमांटिक सॉन्ग पर मेरा इमोशनल रोमांटिक सीन है. मैं हर एक फ्रेम को खूब एंजॉय कर रही हूं. जिस तरह से एक स्टोरी को महत्ता मिल रही है उसे देखते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैं खुद को खुशनसीब समझ रही हूं कि मुझे ऐसा किरदार करने को मिला. किसी ने मुझे कॉमिक रोल्स देने से आगे का नहीं सोचा. लेकिन डायरेक्टर्स ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे मेरे कन्फर्ट जोन से बाहर का रोल दिया.
'आने वाले बेबी की मम्मी', Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया जबरदस्त फोटोशूट
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.