'बीते 6 महीने बहुत मुश्किलों में गुजरे', सामंथा रूथ प्रभु का छलका दर्द
AajTak
फैन्स के साथ सामंथा एक अलग ही बॉन्ड शेयर करती हैं. आजकल एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हैं. अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं. खबरें यह भी हैं कि सामंथा एक साल का बड़े पर्दे से ब्रेक ले चुकी हैं.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु शुरू से ही एक ऐसी सेलिब्रिटी रही हैं, जो अपने फैन्स से कुछ नहीं छिपाती. पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्हें वह बताना प्रिफर करती हैं. सामंथा को नहीं पसंद की मीडिया में उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाए. ऐसे में एक्ट्रेस बेस्ट चीज यह करती हैं कि वह इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिल की बात बयां कर देती हैं. फैन्स के साथ सामंथा एक अलग ही बॉन्ड शेयर करती हैं. आजकल एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हैं. अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं. खबरें यह भी हैं कि सामंथा एक साल का बड़े पर्दे से ब्रेक ले चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट अब हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उनके बीते छह महीने काफी मुश्किलों में गुजरे हैं. काफी लंबे और हार्ड रहे हैं. पर वह अंत तक पहुंच चुकी हैं. इसी के साथ सामंथा ने खुद की एक हंसते हुए फोटो शेयर की है. पर्पल टॉप और छोटे बालों में एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के फैन्स ने जब यह पोस्ट देखी तो उनसे पूछने लगे कि आखिर हुआ क्या है? वह इस तरह क्यों लिख रही हैं?
रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने पिछले कुछ महीनों से एक भी प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. वह ब्रेक पर जाना चाहती हैं. एक साल वह बड़े पर्दे से दूर रहना चाहती हैं. वह अपनी हेल्थ पर पूरी तरह फोकस रखना चाहती हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि अगर सामंथा कमबैक करती हैं तो फिर वह किस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने वाली हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार 'खुशी' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में सामंथा, विजय देवरकोंडा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली हैं. दोनों के ही फैन्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म का निर्देशन शिवा निरवाना ने संभाला है. हालांकि, इनकी बनाई ज्यादातर फिल्मों को निगेटिव रिस्पॉन्स ही मिला है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस रोमांटिक फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं. कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक अलग रिकॉर्ड सेट करती नजर आने वाली है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.