बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल, यूपी में चुनाव प्रभारी होंगे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर को मिली ये जिम्मेदारी
Zee News
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बुधवार को प्रदेश प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 7 सह-प्रभारी और 6 संगठन प्रभारी भी बनाए गए हैं.
लखनऊ: अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी पार्टी ने यूपी बीजेपी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharendra Pradhan) को यूपी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किये गए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों को शुभकामनाएं। — BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP)More Related News