बीजेपी की स्ट्रैटजी, सर्वसम्मति से कराया जाए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
Zee News
प्रधानमंत्री मोदी स्वयं 26 जून को सदन में लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित करेंगे और पूरे सदन से उन्हें सर्वसम्मति से चुनने का आग्रह करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार लोकसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी अगले लोकसभा अध्यक्ष के चयन के लिए सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर चलने की रणनीति पर काम कर रही है. अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से चयन के लिए बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी साधने की रणनीति तैयार कर ली है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही बैठक करके नाम को लेकर फैसला करेंगे. इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता एनडीए के सहयोगी दलों के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे.