बिहार: Coronavirus संक्रमण से मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार का इंंतजार, वजह जानकर होगी हैरानी
Zee News
बांका जिले के शशिधर कापरी की 10 मई को मौत हो गई. उनके मौत के पहले ही तीनों बेटे की मौत भी कोरोना की वजह से हो चुकी है. सबसे पहले छोटे बेटे प्रवेश की मौत हुई. फिर कुछ दिनों के अंतरात में उसके दोनों भाई भी नहीं बचे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर में देश के कुछ शहरों में ऐसे मामले भी सामने आए जहां पूरा का पूरा परिवार ही कोरोना की भेंट चढ़ गया. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में सामने आया है. इस शहर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय (JLNMCH) अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित शशिधर की मौत हो गई है. परिजन का आरोप है कि सही मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने से उनकी मौत हुई, जिसके लिए डॉक्टरों की लापरवाही जिम्मेदार है. नवभारत टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का शव अस्पताल में ही रखा हुआ है. परिजनों के मुताबिक फिलहाल घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है. जिस वजह से उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. ये भी बताया गया कि मृतक शशिधर के तीन बेटों की मौत पहले ही कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.More Related News