बिहार से बरामद 22 एके-47 मामले में NIA ने दायर की चार्जशीट, जबलपुर आयुध भंडार से जुड़े हैं तार
Zee News
NIA के पीपी ने कहा कि 'हमारी कोशिश है कि 17 जून को चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.'
Patna: बिहार में 22 एके-47 राइफल बरामदगी मामले में NIA ने राजीव सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट विशेष अदालत में फाइल कर दी है. एके-47 तस्करी मामले में इसकी संलिप्तता पाई गई थी. NIA के पीपी ललन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण कोर्ट की सुनवाई में थोडा विलंब हुआ है, लेकिन अब चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया शुरू होगी. दरअसल, इससे पहले 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी, लेकिन सभी आरोपियों ने डिस्चार्ज पेटिशन फाइल कर दिया था. जब तक डिस्चार्ज पेटिशन पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक चार्ज फ्रेम नहीं किया जा सकता.More Related News