बिहार में 75 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में पास, किसी ने नहीं किया विरोध
Zee News
सदनों से पारित होने के बाद ये विधेयक स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद रिजर्वेशन का दायरा बढ़ाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद कैबिनेट ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी.
नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में अब 75% आरक्षण को मंजूरी दे दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका विरोध नहीं किया. बिहार में अब अनारक्षित कोटा मात्र 25% बच गया है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो गया. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया. कास्ट सर्वे रिपोर्ट के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी.
More Related News