बिहार में नंबर 1 को लेकर सियासत शुरू, RJD ने खुद को बताया फर्स्ट तो BJP बोली-अपने मियां मिट्ठू बन रही राजद
Zee News
विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे नंबर पर जाने की कसक जेडीयू को लगातार परेशान कर रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एक बार फिर खुद को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है.
Patna: बिहार (Bihar) में एक बार फिर नंबर वन को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. JDU ने नंबर वन पार्टी बनने को लेकर कवायद शुरू कर दी है.जिसके बाद लिए पार्टी ने अपने नए संगठन का विस्तार कर दिया है. JDU प्रदेश अध्यक्ष अपने नए संगठन के जरिये ही नंबर वन का तमगा हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं. JDU की नंबर वन मुहीम पर आरजेडी और कांग्रेस ने तंज कसा है. 'JDU बनेगी नंबर वन' दरअसल, विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे नंबर पर जाने की कसक जेडीयू को लगातार परेशान कर रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एक बार फिर खुद को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है. पार्टी ने इसके लिए नया संगठन भी तैयार किया है. संगठन में 33 फीसदी महिलाओं को जगह दी गयी है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) का दावा है कि पार्टी अपने संगठन की बदौलत नंबर वन की पोजिशन हासिल करेगा. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा की मानें, तो हर दल की इच्छा होती है कि वो नंबर वन बनें. जनता ने हमेशा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भरोसा जताया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?